1-2 नहीं, कई लड़कियों से चक्कर चला रहा था निक्की का पति, सामने आई पूरी सच्चाई
Nikki: ग्रेटर नोएडा के निक्की (Nikki) हत्याकांड में पति विपिन भाटी का एक ऐसा गंदा राज सामने आया है, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. शादीशुदा होते हुए भी उसकी एक नहीं, बल्कि दो गर्लफ्रेंड थीं. दूसरी गर्लफ्रेंड ने तो विपिन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी थी.
दरअसल, निक्की से शादी के बाद विपिन का इस लड़की से अफेयर हो गया था. उसने उससे शादी का वादा किया था। वह शादी करने ही वाला था कि तभी उसकी गर्लफ्रेंड को पता चल गया कि विपिन पहले से ही शादीशुदा है.
Nikki को रास्ते से हटाने की प्लेनिंग
Noida Dowry Murder Case: Who Are 4 Accused Arrested For Nikki Bhati’s Murder Case | Vipin Bhati#DNAVideos | #noidanews | #Greaternoida | #DowryCase | #NikkiBhati | #vipinbhati
For more videos, click here pic.twitter.com/t2eqbN1cGr
— DNA (@dna) August 26, 2025
विपिन का अपनी प्रेमिका से फिर झगड़ा हुआ. आरोप है कि विपिन ने उसकी पिटाई भी की. तब लड़की ने परेशान होकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक, विपिन ने लड़की की शादी के लिए निक्की को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बना ली थी. एक बार उसने निक्की (Nikki) को बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था.
विपिन के मोबाइल का डाटा रिकवर
उसी लड़की ने विपिन के खिलाफ जारचा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की जाँच के अनुसार, आरोपी विपिन ने उस लड़की के साथ संबंध होने की बात भी कबूल कर ली है. अब पुलिस उस लड़की से भी पूछताछ करेगी. आरोपी विपिन ने गिरफ्तारी से पहले अपने फोन की हिस्ट्री डिलीट कर दी थी.
अब पुलिस उस मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही है. इससे पहले भी इस केस में एक और मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हुई थी. विपिन के कार में बैठे हुए उसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
कई लड़कियों के साथ अफेयर
इस बारे में निक्की (Nikki) के चाचा राजकुमार ने बताया कि पिछले साल निक्की ने विपिन को एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. इस बात को लेकर निक्की और विपिन के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन फिर विपिन ने समाज में बदनामी के डर से निक्की से माफ़ी मांग ली और मामला शांत हो गया. यह विवाद पिछले साल हुआ था और यह वीडियो भी उसी समय का है.
पूरी रात घर से बाहर रहता था पति
निक्की (Nikki) की बहन कंचन ने भी बताया कि विपिन का कई लड़कियों से चक्कर था. वो रात-रात भर घर से बाहर रहता था. जब बहन उससे पूछती थी, तो वो उसे मारता-पीटता था. रिपोर्ट के मुताबिक, गांव वालों ने यह भी बताया कि विपिन रात में डिस्को में चला जाता था और कोई काम नहीं करता था। उसने निक्की को घर खर्च के लिए पैसे देना भी बंद कर दिया था।