दिल्ली में जल्द शुरू होंगी 100 इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बसें, अन्य राज्यों व तीर्थ स्थलों से होगी बेहतर कनेक्टिविटी

0

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली द्वारा जल्दी ही 100 इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. DTC 17 मार्गों पर इन बसों को उतारने की तैयारी में है. इसके तहत, महत्वपूर्ण धार्मिक और तीर्थ स्थलों को भी जोड़ा जाएगा. इससे आम जनता को भी काफी सहूलियत होगी. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री पंकज सिंह को एक बैठक में इस विषय की जानकारी दी गई.

अंतरराज्यीय बसों का संचालन

मिली जानकारी के अनुसार, पंकज सिंह द्वारा राजधानी में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बदलाव लाने के लिए डीटीसी बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बोर्ड द्वारा मंत्री को 100 टाइप- 3 इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसों का संचालन करने की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह बसें पड़ोसी राज्यों के साथ दिल्ली की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी.

तीर्थ स्थलों से बेहतर होगी कनेक्टिविटी

इन्हें 17 चिन्हित मार्गों पर उतारा जाएगा. इसके बाद, राजधानी की कई महत्वपूर्ण धार्मिक और तीर्थ स्थलों से कनेक्टिविटी बेहतर हो पाएगी. इनका संचालन मौजूदा DTC ड्राइवर के द्वारा किया जाएगा. इस दौरान बैठक में मंत्री ने कहा कि इन बसों के संचालन से राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा. साथ ही, विज्ञापनों के माध्यम से राजस्व अर्जित करने से डीटीसी को भी काफी लाभ मिलेगा. बता दें कि बोर्ड ने विज्ञापनों के माध्यम से हर साल 5 करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.