जाल्हूपुर और छाहीं उपकेन्द्रों से 12 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण परेशान
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड चिरईगांव ने बताया कि जाल्हूपुर और छाहीं उपकेन्द्रों की 33 केवी लाइन से एक साथ बिजली आपूर्ति होती है। तेज बारिश के दौरान लाइन पर पेड़ की डालियां गिरीं, जिन्हें हटाया गया। इसके अलावा, दो इंसुलेटर खराब होने और तार के ज्वाइंट में फॉल्ट की वजह से मरम्मत में देरी हुई। बीच-बीच में हो रही बारिश ने भी कार्य को प्रभावित किया, जिसके चलते मंगलवार सुबह ही आपूर्ति शुरू हो सकी।
इस बिजली कटौती से दोनों उपकेन्द्रों से जुड़े 50 से अधिक गांवों के निवासियों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए समय पर रखरखाव और त्वरित सुधार की मांग की। इस घटना ने बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए विभाग पहले से बेहतर तैयारी करे।