हरियाणा के बिजली विभाग में 19 हजार पद खाली, जल्द होगी बड़ी भर्ती
चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों बिजली की मांग लगातार तेजी से बढ़ रही है, लेकिन बढ़ती मांग के अनुरूप बिजली वितरण प्रणाली खुद को तैयार नहीं कर पा रही है. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में कुल 40294 पद स्वीकृत हैं. इनमें से मात्र 21575 पद ही भरे गए हैं और बाकी बचे 18719 पद आज भी खाली पड़े हैं.
जानकारी के मुताबिक, UHBVN में 17956 स्वीकृत पदों में से 10564 पद ही भरे गए हैं जबकि DHBVN में 22338 स्वीकृत पदों में से केवल 11011 पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं.
दक्षिण हरियाणा में भारी कमी
दक्षिण हरियाणा में हालात यह है कि हर 2 पदों में से 1 पद खाली है. यह प्रॉब्लम उस समय उत्पन्न हुई, जब राज्यभर में बिजली कनेक्शन और लोड की संख्या में लगातार तेजी देखी जा रही है. हालांकि हरियाणा सरकार ने हारट्रोन, एचकेआरएन के माध्यम से अस्थायी राहत देने की कोशिश की है.
अब तक 10948 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह कम है. प्रशिक्षित और स्थायी कर्मचारियों की कमी के चलते उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान में भी देरी हो रही है.