भोपाल नवोदय स्कूल के 2 छात्र लापता: 6 दिन बाद भी सुराग नहीं, परिजनों ने कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार, बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका

0


Bhopal Navodaya Vidyalaya Missing Students: राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले दो 15 वर्षीय छात्र, धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर, बीते शुक्रवार (12 दिसंबर) से लापता हैं। छह दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस की पांच टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक छात्रों का कोई ठोस पता नहीं चल सका है।

सीसीटीवी फुटेज और आखिरी लोकेशन

पुलिस ने स्कूल और आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जांच में छात्रों की आखिरी लोकेशन मुगलिया छाप की ओर जाते हुए दिखाई दी है। इसके बाद छात्रों का कोई निशान नहीं मिला है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटों को किसी अज्ञात गिरोह ने बंधक बना लिया है और उन्हें बच्चों के जान-माल के नुकसान की चिंता सता रही है। (JNV Bhopal 2 Child Missing) 

लापता छात्रों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

bhopal news, bhopal navodaya vidyalaya, bhopal navodaya students missing case, bhopal Students Missing, Bhopal Navodaya School Missing Case, Ratibad Police Bhopal

Leave A Reply

Your email address will not be published.