सरेंडर नक्सली समेत बीजापुर से 200 लोग पहुंचे विधानसभा, अपनी मांगों को लेकर CM विष्णुदेव साय से की मुलाकात
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. जिसका आज चौथा दिन था. वहीं आज बीजापुर जिले के 200 लोग विधानसभा पहुंचे. इसमें 25 नक्सली भी शामिल थे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की.
बीजापुर से 200 लोग पहुंचे विधानसभा
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. जिसका आज चौथा दिन था. वहीं आज बीजापुर जिले के 200 लोग विधानसभा पहुंचे. इसमें 25 नक्सली भी शामिल थे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की.
बीजापुर से लोगों ने CM विष्णुदेव साय से की मुलाकात
आज मानसून सत्र के चौथे दिन बीजापुर जिले के 200 लोग विधानसभा पहुंचे. इसमें 25 नक्सली भी शामिल थे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की. इसमें बच्चे, महिला और युवा भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन ज्वाइन करते समय नसबंदी करवा दी गई थी. ऐसी ही कई मांगों को लेकर उन्होंने सीएम साय से मुलाकात की.
DAP खाद के मुद्दे पर सदन में हंगामा
मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित भी करना पड़ा. इसके बावजूद विपक्षीय विधायकों ने गर्भगृह में बैठकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया.