7000 रुपये से कम मिलने वाले 3 बेस्ट फोन, 50MP कैमरा, 12GB रैम और 2 दिन चलने वाली बैटरी

0

अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, और आपका बजट 10 हजार रुपए से कम है, तो हम आपके लिए 3 बेस्ट फोन जो की 8,000 रुपए से भी कम में है, आपको फोन में 12 जीबी तक की रैम 50 MP का बैक कैमरा और 2 दिन तक चलने वाली बैटरी मिल जाएगी।

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, और हर कोई स्मार्टफोन खरीदना भी चाहता है, कई लोगों के पास इतना बजट नहीं होता है, की वह इतने महंगे फोन खरीद सके, तो चलिए हम आपको बताते है, आपकी बजट का स्मार्टफोन जो की सिर्फ 8,000 रुपए से भी कम में यह तीन स्मार्टफोन जो आपको सस्ते में मिल जाएंगे।

Redmi A3x

Redmi A3x स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, फोन में 8 MP का बैक और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, रेडमी के इस फोन की कीमत 7000 रुपए से कम है, आप फ्लिपकार्ट में इस फोन को 6,625 रुपए में खरीद सकते है, HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, स्मार्टफोन Unisoc T603 प्रोसेसर के साथ आता है, और इसमें 4 जीबी की हार्डवेयर और 4 जीबी की वर्चुअल रैम मिलती है, जिससे टोटल रैम 8 जीबी की हो जाती है।

Infinix SMART 9 HD

Infinix SMART 9 HD स्मार्टफोन जिसका बैक कैमरा, iPhone के बैक कैमरे जैसा है, इस फोन की कीमत 6,699 रुपए है, फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ कुल 6 जीबी रैम दी गई है, फोन के बैक पैनल पर 13 MP डुअल AI कैमरा, LED रिंग फ्लैश के साथ मिलता है, और 8 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है।

Moto G05

Moto G05 स्मार्टफोन में 12 जीबी तक की टोटल रैम मिलती है, Moto G05 फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है, की फोन दो दिन तक बैटरी लाइफ देता है, Moto G05 में 50 MP का प्राइमरी कैमरा जिसमें, प्रोट्रेड मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर्स है, सेल्फी के लिए आपको Moto G05 के साथ 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.