इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अंबाला- दिल्ली रूट पर प्रभावित रहेगी 32 ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

0

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बताया है कि अंबाला- दिल्ली रेलखंड के करनाल रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 32 ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा. यह काम 19 मई यानि आज से शुरू हो चुका है. 21 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान 6 ट्रेनें पूर्णतः रद्द रहेगी.

21 मई को रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 14680, अमृतसर- नई दिल्ली
  • ट्रेन नंबर 14681, नई दिल्ली- जालंधर सिटी
  • ट्रेन नंबर 14679, नई दिल्ली- अमृतसर
  • ट्रेन नंबर 14682, जालंधर सिटी- नई दिल्ली
  • ट्रेन नंबर 64465, नई दिल्ली- कुरुक्षेत्र जंक्शन ईएमयू
  • ट्रेन नंबर 64454, कुरुक्षेत्र जंक्शन- दिल्ली

रूट डायवर्ट से चलेगी यह ट्रेनें

  • 21 मई को ट्रेन नंबर 22488, अमृतसर- दिल्ली वंदे भारत व ट्रेन नंबर 15708, अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को अंबाला- सहारनपुर के रास्ते संचालित किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 12926, अमृतसर- मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को को कुरुक्षेत्र- जींद- पानीपत के रास्ते संचालित किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 03309, धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल, ट्रेन नंबर 22709, नांदेड़- अंब अंदौरा व ट्रेन नंबर 12925, मुंबई- अमृतसर ट्रेन को पानीपत- जींद- नरवाना- कुरुक्षेत्र के रास्ते संचालित किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 12715, नांदेड़- अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को 20 मई को हजरत निजामुद्दीन- सहारनपुर- अंबाला के रास्ते संचालित किया जाएगा.

बीच रास्ते रद्द रहेगी यह ट्रेनें

ट्रेन नंबर 64465, नई दिल्ली- कुरुक्षेत्र 20 मई को पानीपत स्टेशन पर रद्द की जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 64454, कुरुक्षेत्र- दिल्ली को पानीपत, ट्रेन नंबर 11841, खजुराहो- कुरुक्षेत्र 20 मई को पानीपत, ट्रेन नंबर 11842, कुरुक्षेत्र- खजुराहो 21 को पानीपत और ट्रेन नंबर 14508, फाजिल्का- दिल्ली 21 मई को अंबाला कैंट स्टेशन पर रद्द रहेगी.

देरी से चलेगी यह ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12046, चंडीगढ़- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 20 मई को 105 मिनट की देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 15708, अमृतसर- कटिहार आम्रपाली 90 मिनट की देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12926, अमृतसर- मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस 80 मिनट की देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 22430, पठानकोट- दिल्ली 21 मई को 165 मिनट की देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04652, अमृतसर- जयनगर 21 मई को 105 मिनट देरी से रवाना होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.