Muzaffarpur में 4 साल की मासूम चांसी की रहस्यमयी मौत! आंगनबाड़ी से हुई गुम, बांसवाड़ी से मिली लाश

0

मुजफ्फरपुर में 4 साल की मासूम चांसी की रहस्यमयी मौत! बांसवाड़ी से मिला शव, शरीर पर चोट के निशान। 100 मीटर दूर बांसवाड़ी में मिला बच्ची का शव, हत्या के आरोप से मचा कोहराम। लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। आंगनबाड़ी गई बच्ची घर नहीं लौटी, अगले दिन मिला शव – बच्ची की हत्या या हादसा? मुजफ्फरपुर में मिली मासूम की लाश से मचा हड़कंप।@मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।

मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी से लापता हुई 4 साल की बच्ची, अगली सुबह मिली शव, सीधा हत्या है ‘आरोप’

मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सकरा थाना क्षेत्र के गन्निपुर बेझा गांव से लापता हुई चार साल की मासूम बच्ची का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ।

आंगनबाड़ी से लौटकर घर नहीं पहुंची बच्ची

मृतका की पहचान मिंटू कुमार की बेटी चांसी कुमारी (4 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया गया कि सोमवार को वह आंगनबाड़ी केंद्र गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

बांसवारी में मिला शव, इलाके में हड़कंप

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बच्ची का शव घर से महज 100 मीटर दूर बांसवारी में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और इलाके में हड़कंप मच गया

परिजनों का आरोप—बच्ची की हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची के शरीर पर पिटाई के निशान पाए गए हैं। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की हत्या कर शव को फेंका गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में सन्नाटा व दहशत का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.