मिर्जामुराद में अलग-अलग हादसों में 5 घायल, मची चीखपुकार
वाराणसी। मिर्जामुराद में बुधवार को हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल हो गए। घटनाओं के बाद चीखपुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर आवागमन शुरू कराया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवा (रूपापुर) गांव के सामने नेशनल हाईवे पर बुधवार की तड़के एक सब्जी लदी पिकअप और गैस टैंकर (ट्रक) में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप चालक भदोही जनपद निवासी पिंटू और जितेंद्र जायसवाल घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया।
मेंहदीगंज गांव स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक साहुल (निवासी अलवर, राजस्थान) घायल हो गया। वहीं डंपर चालक किशन पाल और खलासी विनोद को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।