सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘टिया’ की शूटिंग के सेट पर 5 वर्षीय ब्लॉगर ईरा सिन्हा की भूमिका अव्वल

0

 

इनफ्लुएंसर मां की ब्लागर बेटी ईरा का अभिनय दर्शकों को करेगा रोमांचित

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकि नगर। महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकिनगर की पावन धरती पर 14 मई से सस्पेंस थ्रिलर हिंदी फिल्म “टिया” की शूटिंग जोर-शोर से जारी है, जिसकी चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। स्ट्राइक फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सागर श्रीवास्तव द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए पहली बार बिहार में एक भव्य फिल्म सेट का निर्माण किया जा रहा है। जो पर्दे पर दर्शकों को काफी रोमांचित करेगी। बिहार सरकार के फिल्म नीति के तहत निर्माणाधीन इस फिल्म की शूटिंग वाल्मीकिनगर के खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ मई महीने के दूसरे सप्ताह से हो रही है। जो आगामी 10 जून तक जारी रहने की संभावना है। इस फ़िल्म का निर्देशन राव देवेंद्र सिंह कर रहे हैं, वहीं कैमरा मैन की भूमिका में अत्तर सिंह सैनी हैं,जो बॉलीवुड की कई नामचीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। फिल्म “टिया” में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे “कश्मीर फाइल्स” फेम दर्शन कुमार और “ये काली-काली आंखें” सीरीज़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री आंचल सिंह। इसके साथ ही एक अहम किरदार के रूप में सोशल मीडिया पर मशहूर 5 साल की ब्लॉगर कंकड़बाग, पटना निवासी सनाया पोद्दार, और अनुज श्रीवास्तव की बेटी ईरा सिन्हा। जिसने इतनी कम उम्र में हीं सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना ली है। सोशल मीडिया पर 5 वर्षीय बच्ची ईरा सिन्ह की कई वीडियो को दर्शक पसंद कर चुके हैं। 5 वर्षीय ईरा सिन्हा फिल्म ‘टिया’ की शूटिंग में छोटी उम्र की ‘टिया’ की भूमिका निभा रही है।

शूटिंग से बिहार में फिल्म उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्माता सागर श्रीवास्तव ने इस फिल्म का निर्माण बिहार में ही करने का फ़ैसला लिया है। पहले इस फिल्म का शूटिंग उत्तराखंड में होने वाला था। लेकिन बिहार की संस्कृति और सभ्यता को उजागर करने के उद्देश्य से निर्माता सागर श्रीवास्तव ने बिहार में ही शूटिंग करने का फैसला किया। मुज़फ़्फ़रपुर निवासी सागर श्रीवास्तव अपने हर प्रोजेक्ट में बिहार के कलाकारों और तकनीशियनों को विशेष अवसर देने के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म शूटिंग से पूर्व भक्ति गीतों का कर चुके हैं शूटिंग

“टिया” फिल्म से पहले निर्माता सागर श्रीवास्तव लगातार दो वर्षों तक बिहार में छठ पूजा गीत की शूटिंग कर चुके हैं।, जिसमें उन्होंने “पंचायत” फेम चंदन सिंह के साथ ऋषिका सिंह चंदेल , रुही सिंह और यशस्वी सिंह को मुख्य भूमिकाओं में कास्ट किया था। बिहार और बिहारी लोगों से विशेष लगाव के चलते सागर श्रीवास्तव की हमेशा यही कोशिश रही है कि वे अधिक से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं को अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल करें। फिल्म “टिया” के साथ ही उन्होंने बिहार में कुछ और नए प्रोजेक्ट्स की भी योजना शुरू कर दी है, जिनकी शूटिंग शीघ्र ही बिहार की धरती पर शुरू की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.