शिवपुरी : निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा ढहा, 6 मजदूर घायल, साइट इंजीनियर ने मानी गलती

0

 

शिवपुरी में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6 माह से चल रहा निर्माण

ओवरब्रिज का निर्माण 80 करोड़ की लागत से किया जा रहा था और इसकी लंबाई 757 मीटर है। हादसे में 15 मीटर का हिस्सा ढह गया। साइट इंजीनियर प्रवीण पांडे ने तकनीकी गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि कैपेसिटी से ज्यादा वाइब्रेटिंग कर दी गई थी, जिससे ब्रिज का हिस्सा असंतुलित होकर गिर गया।

प्रशासन की जांच शुरू

कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित निर्माण एजेंसी को सूचना दी गई है। हादसे की तकनीकी जांच कराई जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घायलों का इलाज जारी

घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन और विभाग के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.