वाराणसी से लुधियाना और जम्मू जाने वाली 6 ट्रेनें निरस्त, बाढ़ और भूस्खलन से परिचालन प्रभावित
वाराणसी। लुधियाना से जम्मू की ओर जाने वाली आदा दर्जन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। पंजाब में बाढ़ और जम्मू में भूस्खलन की घटनाओं के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस समय जो ट्रेनें जम्मू और पंजाब जा भी रही हैं, उनमें सीटे खाली जा रही हैं।
बेगमपुरा एक्सप्रेस की कई सीटें मंगलवार को खाली गईं। वहीं जम्मू जाने वाली 12335 अर्चना एक्सप्रेस, 22317 हमसफर एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहीं। ये दोनों ट्रेनें 9,16 और 23 सितंबर को निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेन 6 और 9 सितंबर को भी निरस्त रहेगी। उधर, जम्मू से वाराणसी आने वाली 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस भी मंगलवार को निरस्त रही।