हरियाणा में 7 हजार भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट, PMAY से जोड़कर बनेगा पक्का घर
हरियाणा प्रदेश के भूमिहीन और जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार जल्द ही करीब 7 हजार भूमिहीन जरूरतमंदों को 100-100 गज के आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराएगी। खास बात यह है कि इन सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से भी जोड़ा जाएगा, जिससे मकान निर्माण के लिए तय आर्थिक सहायता सीधे मिल सकेगी।
शनिवार को मुख्यमंत्री लाडवा और बाबैन क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दर्जनभर गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया और आम लोगों की समस्याएं सुनीं। कई मामलों में उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
गांव-गांव रुककर लोगों से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबैन, प्रह्लादपुर, बदरपुर, बनी, बूढ़ा और बपदी समेत आसपास के गांवों में जनसभाएं कीं। उन्होंने कई स्थानों पर अपना काफिला रुकवाकर सड़क किनारे खड़े लोगों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और समस्याओं को गंभीरता से सुना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
शहरी आवास योजना के तहत 15,500 परिवारों को मिल चुके हैं प्लॉट
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 15,500 परिवारों को 30-30 गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं। जल्द ही पात्र आवेदकों को दूसरी किस्त में फिर से 30-30 गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, जिससे वे अपने घर का सपना पूरा कर सकें।
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार विभिन्न विभागों में जल्द सरकारी भर्तियां निकालने जा रही है, ताकि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
किसानों को 116 करोड़ रुपये का मुआवजा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि हाल ही में जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 116 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि किसानों के खातों में सीधे भेज दी है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं और उन्हें किसी भी हाल में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
प्रह्लादपुर और बदरपुर को विकास की बड़ी सौगात
प्रह्लादपुर गांव
प्रह्लादपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने बताया कि महासंग्राम विकास योजना के तहत गांवों को जोड़कर सीवरेज व्यवस्था विकसित की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने प्रह्लादपुर के लिए:
-
गांव के विकास कार्यों हेतु 21 लाख रुपये,
-
हाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये,
-
पीने के पानी की पाइपलाइन दबाने के लिए 46 लाख रुपये
की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
बदरपुर गांव
बदरपुर गांव में सरपंच द्वारा रखी गई करीब 16 समस्याओं और मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें पूरा कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही:
-
गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपये,
-
पीने के पानी की पाइपलाइन के लिए 43.31 लाख रुपये
देने की घोषणा की।
गांव बनी
गांव बनी के सरपंच की ओर से रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
“जनसेवा और विकास ही भाजपा सरकार का लक्ष्य” – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार का सर्वोच्च उद्देश्य जनता की सेवा और हरियाणा का चहुंमुखी विकास है। सरकार की हर योजना गरीब, किसान, युवा और जरूरतमंद वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।
