नीलकंठ तिवारी चला रहे शहर दक्षिणी में 75 दिनों का स्वच्छता अभियान, आज 18वें दिन काल भैरव वार्ड में हुई सफाई, इस स्वच्छता अभियान में आप किस तरह कर सकते हैं सहयोग ?
वाराणसी: दक्षिणी विधानसभा में 20 जुलाई से 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जन्म दिवस) तक चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के 18वें दिन आज श्री काल भैरव वार्ड में स्वच्छता, वृक्षारोपण, और जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व दक्षिणी विधानसभा के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया।
स्वच्छता और जनसंपर्क पर जोर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 7:30 बजे गोलघर के पास कार्यकर्ता एकत्रित हुए। वहां से काल भैरव चौराहा, काल भैरव मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों, गणेश चवर गली, और अन्य मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का समापन मालवीय मार्केट पर वृक्षारोपण के साथ हुआ। भ्रमण के दौरान जाम पड़े सीवर मैनहोल और गली-पटरी की सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए। साथ ही, काल भैरव से गायघाट तक के रास्ते की मरम्मत और मालवीय मार्केट में खाली स्थान पर यात्री सुविधा केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि काल भैरव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
चौपाल में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा
वृक्षारोपण के बाद गोलघर स्थित चाय की दुकान पर चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रमुख उपस्थितियां
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद संजय गुजराती, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, पार्षद कनकलता मिश्रा, मनोज यादव, शकर शाहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे।यह अभियान न केवल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि जनसंपर्क के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।