78 किलो का लड्डू, बैंड-बाजा और नोटों की बारिश! लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर जमकर जश्न

0

78 किलो लड्डू, बैंड-बाजा और ठेला भर मिठाई! लालू यादव के जन्मदिन पर मचा बवाल।गजब क्रेज है लालू यादव का! मिठाई के ठेले, बैंड-बाजा और नोटों की बारिश।तलवार से काटा 78 किलो लड्डू! लालू यादव के जन्मदिन पर जश्न ने रचा इतिहास।@पटना

लालू यादव का 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, 78 किलो का लड्डू काटा – नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

राबड़ी आवास के बाहर उमड़ी भीड़, ठेले पर लड्डू, दिल पर लालू – ऐसा जश्न नहीं देखा होगा! लालू यादव का बर्थडे बना सोशल इवेंट! बैंड-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने किया रोडशो जैसा स्वागत।’दिल में रहते हैं लालू यादव’ – सीने पर फोटो चिपकाए नाचे समर्थक, बंटे लड्डू-नोट।लालू यादव ने परिवार संग मनाया बर्थडे, RJD ने बनाया ‘सामाजिक न्याय दिवस@पटना,

राबड़ी आवास पर लगा बधाई देने वालों का तांता, बैंड-बाजे और मिठाइयों के साथ पहुंचे कार्यकर्ता

पटना, – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज अपना 78वां जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ जोरदार उत्साह के साथ मनाया। इस मौके को राजद ने “सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस” के रूप में घोषित किया, जिसका असर पूरे बिहार में देखने को मिला।

78 किलो का लड्डू और बर्थडे सेलिब्रेशन तलवार से!

राबड़ी देवी आवास पर जन्मदिन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा 78 किलो का विशाल लड्डू, जिसे लालू यादव ने तलवार से काटा। इससे पहले देर रात, परिवार के बच्चों और बेटी सांसद मीसा भारती के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर, मिठाई से लदे ठेले और बैंड-बाजा के साथ पहुंचे कार्यकर्ता

राबड़ी आवास के बाहर का नज़ारा किसी उत्सव से कम नहीं था। कार्यकर्ता ठेले भर-भर मिठाइयाँ, लालू यादव की तस्वीरें, और बैंड-बाजे के साथ पहुंचे। नेता-कार्यकर्ता नाचते-गाते हुए मिठाइयाँ बांटते दिखे, कुछ ने रुपये भी उड़ाए। कई समर्थकों ने लालू यादव की फोटो अपने सीने पर चिपका रखी थी और बोले – “लालू हमारे दिल में हैं।”

राजद ने किया सेवा और समर्पण का आह्वान

राजद ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से तीन कार्यों की अपील की: गरीब बच्चों को कपड़े और किताबें वितरित करें। वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित करें। गरीबों और अनाथों को भोजन कराएं। इन सामाजिक गतिविधियों से पार्टी ने लालू यादव के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल की

परिवार के सदस्य और वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती और कई राजद सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पटना के अलावा, बिहार के हर जिले में राजद कार्यालयों में सेवा कार्यों और भोज का आयोजन हुआ।

लालू यादव के क्रेज को देख राबड़ी आवास बना आकर्षण का केंद्र

सुबह से ही लाखों कार्यकर्ता बधाई देने राबड़ी आवास पर पहुंचते रहे। सोशल मीडिया पर लालू यादव के समर्थकों ने #LaluKe78, #SamaajikNyayDiwas, #LaluBirthday जैसे हैशटैग ट्रेंड कराए। वहीं स्वदेश से साभार वीडियो में…

Leave A Reply

Your email address will not be published.