देश के पवित्र नगरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव: योगी ने श्रीराम का खींचा रथ, एक साथ दिखा श्रद्धा-संस्कृति का भव्य संगम

0


Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में आज 9वें दीपोत्सव पर साकेत महाविद्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 22 झांकियां, मज़ेदार नृत्य-प्रस्तुतियाँ एवं विश्व-रिकॉर्ड की तैयारियाँ शामिल थीं। शाम को 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने, सरयू तट पर 2 100 आचार्यों द्वारा महाआरती एवं 1 100 ड्रोन द्वारा विशेष शो के कार्यक्रम होंगे।

देश के पवित्र नगरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव: योगी ने श्रीराम का खींचा रथ, एक साथ दिखा श्रद्धा-संस्कृति का भव्य संगम

source PTI

शोभायात्रा बढ़ी और अंततः पहुँचती है रामकथा पार्क (Ramkatha Park) तक। इस दौरान सड़क पर आग के गोलों में नृत्य करने वाला कलाकार-संघ जिसने माँ काली के रौद्र रूप में असम से आया था, उसने लोगों को दंग कर दिया। मुकुट से आग की लपटें निकलीं, और दर्शक-श्रद्धालु आँखें खोले देखते रह गए।

समय-अनुसार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने रामकथा पार्क पहुँचकर सभी का अभिवादन किया। थोड़ी देर बाद वे हेलिकॉप्टर द्वारा पहुँचे जहाँ श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण की प्रतिमाओं के समक्ष माल्यार्पण, तिलक, आरती और अंत में श्रीराम-राज्याभिषेक (Rajyabhishek) का समारोह सम्पन्न हुआ।

विश्व-रिकॉर्ड की तैयारियाँ

इस वर्ष के दीपोत्सव को और भी विशेष बनाया गया है क्योंकि तीन बड़े रिकॉर्ड एक साथ बनाए जाने हैं:

  • पहला: शाम को 2,611,101 (26 लाख 11 हजार 101) दीये (Diyas) एक साथ जलाए जाएंगे।
  • दूसरा: सरयू तट (Saryu River Bank) पर 2,100 आचार्यों (Vedic Scholars) द्वारा महाआरती की जाएगी।
  • तीसरा: 1,100 ड्रोन (Drone Show) द्वारा आकाश में विशेष रोशनी-शो प्रस्तुत किया जाएगा। इन तैयारियों के चलते अयोध्या केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि आधुनिक तकनीक, सामाजिक समावेशन और सांस्कृतिक पर्यटन का एक नया केंद्र बनती जा रही है।

अयोध्या एक बार फिर भक्ति और पर्यटन का केंद्र बन गई है। इस वर्ष जून 2025 तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 23,81,64,744 भारतीय और 49,993 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे। यानी कुल 23,82,14,737 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। दीपोत्सव (Deepotsav) और राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की भव्यता लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.