श्री श्री 1008 संकट हरण हनुमान जी मंदिर में वार्षिक श्रृंगार और भंडारे का भव्य आयोजन

0


वाराणसी। काशीपुरा करवा कुआं स्थित श्री श्री 1008 संकट हरण हनुमान जी मंदिर में वार्षिक श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया, वहीं भक्तों की भीड़ पूरे दिन मंदिर में उमड़ी रही।

मंदिर के महंत राहुल कुमार जी ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। भक्तजनों ने पूजा-अर्चना कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रमुख संरक्षकों में आलोक सिंह, अरुण कसेरा, विनोद कसेरा, राधेश्याम कसेरा, राजवीर कसेरा (कल्लू) मौजूद रहे। अध्यक्ष प्रहलाद कसेरा, महामंत्री आशीष कसेरा, कोषाध्यक्ष सुनिल कसेरा, शिवम क्षत्रिय सहित रतन कसेरा, अभिषेक कसेरा, मोहित कसेरा, दीपक कसेरा, राहुल कसेरा, मनीष कसेरा, आकाश क्षत्रिय, सत्यम कसेरा, हिमांशु कसेरा, किशन कसेरा (बनारस वाले), करण कसेरा और रोहित कसेरा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन बजरंग स्पोटिंग क्लब के सौजन्य से संपन्न हुआ।

देखें तस्वीरें

aaa

a

aa








Leave A Reply

Your email address will not be published.