Breaking : समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप में लूट ! बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची

0

Samastipur Loot : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में एक सोना चांदी के दुकान में दिनदहाड़े डकैती हुई है। विरोध करने पर अपराधियों ने दूकानदार को गोली मार दी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ज्वेलर्स को अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें PMCH रेफर कर दिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाट की है।

जानकारी के मुताबिक दुकानदार फूल बाबू शाह अपने दुकान कृष्णा ज्वेलर्स पर बैठे थे। तभी 2 बाइक पर सवार होकर 3 अपराधी दुकान पर आए। उनसे हथियार के बल पर लॉकर की चाबी मांगी। दुकानदार के विरोध करने पर गोली चला दी। जिससे वे जख्मी हो गए। इसके बाद बदमाश दुकान से सोने – चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद लोगों ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां उसका इलाज अभी जा रही है। बताया गया है कि गोली दूकानदार के जांघ में लगी है। हालांकि कितने की लूट हुई है, यह अभी क्लियर नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दूकानदार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.