कैंट जीआरपी ने राजधानी एक्सप्रेस में पकड़ी अवैध शराब, अंतरराज्यीय तस्कर बिहार ले जा रहा था खेप

0


वाराणसी। कैंट जीआरपी ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अन्तरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 65 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 51,680 रुपये बताई गई है। 

जीआरपी रविवार को रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्मों पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव नागर के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने राजधानी एक्सप्रेस (20504) के कोच बी-1 में सवार संदिग्ध युवक सिकन्दर कुमार शाह (निवासी- मोतीहारी, बिहार) को पकड़ा।

चेकिंग के दौरान आरोपी की सीट संख्या 08 के नीचे रखे दो डफलबैग और एक ट्रॉली बैग से 65 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें 39 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की (फॉर सेल इन हरियाणा ओनली) और 26 बोतल अन्य ब्रांड की शराब शामिल थीं। आरोपी के पास से 120 रुपये नकद भी बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि बरामद शराब को बिहार ले जाया जा रहा था, जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट पर मुकदमा संख्या 253/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, .इन्द्रजीत, कांस्टेबल दिनेश कुमार सिंह और सतीश यादव (सीआईबी वाराणसी) शामिल रहे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.