Alirajpur Name Change: एमपी के अलीराजपुर को मिला नया नाम, सरकार ने मान ली सालों पुरानी मांग, जानें क्यों बदला गया नाम

0


हाइलाइट्स

  • अलीराजपुर जिले का नाम बदलकर अब ‘आलीराजपुर’ किया।
  • गृह मंत्रालय ने नाम परिवर्तन को दी मंजूरी, अधिसूचना जारी।
  • स्थानीय लोगों की मांग पर सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव।

MP Alirajpur District Name Change Notification: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के नाम में अब आधिकारिक रूप से बदलाव कर दिया गया है। अब यह जिला “आलीराजपुर” के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय (NOC) से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले के साथ ही स्थानीय जनता की सालों पुरानी मांग भी पूरी हो गई है। लंबित इस मांग को अब मंजूरी मिलने के बाद जिले की पहचान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के अनुरूप हो गई है। अब से सभी सरकारी दस्तावेजों में नया नाम लागू होगा।

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के नाम में अब आधिकारिक रूप से बदलाव कर दिया गया है। अब यह जिला “आलीराजपुर” के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से नई अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले के साथ ही स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो गई है।

2012 में शुरू हुई थी नाम बदलने की प्रक्रिया

आलीराजपुर जिले का नाम बदलने की प्रक्रिया कोई नई नहीं, बल्कि इसकी नींव वर्ष 2012 में रखी गई थी। उस समय जिला योजना समिति की बैठक में यूनिवर्सल सृजन जनसेवा संस्था ने अलीराजपुर का नाम बदलकर “आलीराजपुर” करने की मांग रखी थी। संस्था का मानना था कि “आलीराजपुर” नाम जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को बेहतर दर्शाता है।

खबर अपडेट हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.