योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय’ देखने पहुंचे युवा, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा आईपी मॉल
\वाराणसी। सिगरा स्थित आई.पी. मॉल शुक्रवार को उस समय जोश और उमंग से गूंज उठा जब त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन एवं हिंदू युवा वाहिनी की जिला व मंडल इकाई के पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म “अजेय” का सामूहिक अवलोकन किया।

फिल्म के दौरान कार्यकर्ताओं ने गोरखनाथ मंदिर से लेकर योगी आदित्यनाथ के जनसेवा और संघर्षपूर्ण जीवन की यात्रा को बड़े पर्दे पर देखा। जैसे ही पर्दे पर उनके संघर्ष और सेवा भाव के दृश्य आए, हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कई कार्यकर्ता भावुक हो गए और फिल्म ने उनमें नया उत्साह और जोश भर दिया।

फिल्म देखने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वीडीए के सदस्य अंबरीष सिंह भोला ने कहा, “यह फिल्म हर युवा को समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देती है। योगी जी का त्याग, संघर्ष और सेवा भाव हम सभी के लिए आदर्श है।” संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी कहा कि फिल्म ने यह संदेश दिया कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से असंभव को भी संभव किया जा सकता है।

इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के नि. उपाध्यक्ष संजीव सिंह, कुंवर शुभम सिंह, अभिषेक गौतम, महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, विनय चौरसिया, रुद्र पाण्डेय, नीतीश राय, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दिनेश अग्रहरि, मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता, उमेश सिंह, गप्पू सिंह, कार्यसमिति सदस्य विकास जैन, संतोष खरवार, सोनू बाबा सहित 12 मंडल इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।इसके अलावा करणी सेना और क्षत्रिय सेना के पदाधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे और योगी आदित्यनाथ के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा प्राप्त की।