UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ACP और इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

0


हाइलाइट्स

  • लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ACP और इंस्पेक्टर के बड़े तबादले
  • 7 अधिकारियों को विभिन्न थानों और जोन्स में किया तैनात
  • कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की गुणवत्ता को किया मजबूत

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और निरीक्षक / उपनिरीक्षक (Inspector / Sub-Inspector) के महत्वपूर्ण स्थानांतरण और तबादले किए गए। पुलिस प्रशासन ने यह कदम शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है।

इस बार किए गए ACP और इंस्पेक्टर तबादले में कई वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारियों को विभिन्न थानों और जोन्स में तैनात किया गया है। इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस कार्य में बेहतर निगरानी और जनता के प्रति तत्परता सुनिश्चित करना बताया गया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट: ACP और इंस्पेक्टर तबादले की पूरी सूची

क्रम संख्या PNO नाम वर्तमान पद/स्थान नए पद/स्थान
1 122270103 श्विकास राय प्रभारी निरीक्षक / सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात
2 राजेश कुमार मौर्या रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रभारी निरीक्षक, थाना गाजीपुर
3 972060659 चितवन कुमार रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रभारी निरीक्षक, थाना हसनगंज
4 890600537 अरुण कुमार त्रिगुनायक अति निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड प्रभारी निरीक्षक, थाना रहीमाबाद
5 982540798 अंजनी सिंह वाचक, पुलिस आयुक्त थानाध्यक्ष, मदेयगंज
6 122420117 आनन्द कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक, थाना रहीमाबाद दक्षिणी जोन
7 942690938 राजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना मदेयगंज पश्चिमी जोन

इस तबादले का उद्देश्य

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) ने इन बड़े तबादलों के माध्यम से कानून व्यवस्था को और मजबूत करना और पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाना चाहा है। ACP और इंस्पेक्टर (ACP & Inspector Transfers Lucknow) की यह तैनाती जनता की सुरक्षा और शहर में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Swati Gupta PCS:  IAS/PCS वाली ‘सुंदरता’ का राज पापा, मिलने के लिए 30 दिन शेयर करो PCS का फरमान, सोशल मीडिया पर बवाल 

उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer) के पद पर तैनात स्वाति गुप्ता इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं। चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि रविवार को फेसबुक लाइव पर उन्होंने ऐसी बात कह दी कि जिसके बाद कि उनके फैंस लाइव वीडियो के दौरान मिलने की जिद करने लगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Leave A Reply

Your email address will not be published.