वाराणसी : डीएम ने वरुणा-अस्सी नदियों के पुनरुद्धार के लिए अफसरों को दिये निर्देश, असंतोषजनक उत्तर मिलने पर तीन अफसरों का रोका वेतन
बैठक में वर्ष 2025 में किए गए वृक्षारोपण का जियो-टैगिंग कर शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में “ग्रीन चौपाल” आयोजित करने और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद में 5000 पौधों का लक्ष्य पूरा करने पर चर्चा की गई।
गंगा समिति के अंतर्गत वरुणा और अस्सी नदियों के पुनरुद्धार के लिए विभिन्न विभागों से आवश्यक सूचनाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
पर्यावरण समिति में एसटीपी का निरीक्षण, जैव-चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण, अवैध अस्पताल, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी पर की जा रही कार्रवाई तथा नदियों के पुनरुद्धार पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में असंतोषजनक उत्तर मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोका।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल, प्रभागीय वन अधिकारी श्री बी. शिव शंकर सहित जनपद के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।