Bareilly Protest: बरेली में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर बवाल, आई लव मोहम्मद पोस्टर लेकर उतरे लोग, तौकीर रजा नजरबंद

0


हाइलाइट्स 

  • बरेली में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर बवाल
  • शहर के कई हिस्सों में भीड़ जुटी और नारेबाजी हुई
  • नौमहला मस्जिद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Bareilly Protest: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद माहौल गरमा गया। मुस्लिम समाज के लोग आई लव मोहम्मद (I Love Mohammad) लिखे पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। शहर के कई हिस्सों में भीड़ जुटी और नारेबाजी हुई। इस दौरान खलील स्कूल के पास कुछ शरारती तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ की।

Bareilly Protest: बरेली में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर बवाल, आई लव मोहम्मद पोस्टर लेकर उतरे लोग, तौकीर रजा नजरबंद

पुलिस का दावा हालात काबू में

डीआईजी (DIG) बरेली अजय कुमार साहनी ने बताया कि नमाज शांति से पूरी हुई थी, लेकिन कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने लाठियां पटकीं और भीड़ को खदेड़कर हालात को नियंत्रित किया। श्यामगंज और नौमहला मस्जिद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Sitapur Belt Incident: सीतापुर बेल्ट कांड पर बड़ी कार्रवाई, BSA अखिलेश प्रताप सिंह निलंबित, हेडमास्टर भेजे गए जेल

तौकीर रजा नजरबंद, पहले ही बढ़ा दी गई थी सुरक्षा

इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (Ittehad-e-Millat Council – IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। उनके एलान के बाद गुरुवार शाम से ही शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। श्यामगंज में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। कई दुकानों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करा दिया गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोका, लेकिन नारेबाजी करते हुए लोग आगे बढ़ते रहे। खलील स्कूल के पास अचानक तोड़फोड़ और हंगामा शुरू हो गया।

तौकीर रजा का बयान

मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्ण था और डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की योजना थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और कुछ लोगों की मिलीभगत से माहौल बिगाड़ा गया।

आज शुक्रवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सबसे अहम प्रस्ताव नगर निकायों में नए पदों पर भर्ती की नीति से जुड़ा होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.