छत्तीसगढ़ में होगा राइडर्स का धमाल: राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप और अंतरराष्ट्रीय FMX का आयोजन 8-9 नवंबर को

0


हाइलाइट्स

  • रायपुर में बाइक राइडर्स मचाएंगे धमाल
  • राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप 8-9 नवंबर को
  • देशभर के 100 राइडर्स लेंगे हिस्सा

Raipur Supercross Championship 2025: छत्तीसगढ़ में रायपुर में राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप और अंतरराष्ट्रीय FMX (फ्रीस्टाइल मोटोक्रॉस) का आयोजन 8 और 9 नवंबर को होगा।

CGMSA करेगा मेजबानी

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (CGMSA), जो पिछले 25 साल से काम कर रहा है और भारत के मोटरस्पोर्ट्स क्लब्स की फेडरेशन (FMSCI) से मान्यता प्राप्त है। यह एसोसिशन 8 और 9 नवंबर 2025 को इस बड़े रोमांचक इवेंट का आयोजन करेगा। यह इवेंट राजधानी के बुढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में होगा। इसमें देश भर से 100 से ज्यादा प्रोफेशनल राइडर्स हिस्सा लेंगे। इस इवेंट को रोजाना करीब 20,000 दर्शक देखने आएंगे।

छत्तीसगढ़ में होगा राइडर्स का धमाल: राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप और अंतरराष्ट्रीय FMX का आयोजन 8-9 नवंबर को

जानें, इस वर्ष की थीम

इस वर्ष इवेंट की थीम ‘सुरक्षित रेसिंग, सुरक्षित ड्राइविंग, सुरक्षित सवारी’ है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सड़क पर असुरक्षित रेसिंग से बचाकर उन्हें सुरक्षित और प्रोफेशनल ट्रैक पर रेसिंग के लिए प्रेरित करना है।

CG के राइडर्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग सेशन

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के राइडर्स के लिए 5 अक्टूबर को सोनपुर, पाटन में स्पेशल ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा राइडर्स को प्रोफेशनल रेसिंग की तकनीकें, सुरक्षा नियम और मानसिक-शारीरिक तैयारी सिखाई जाएगी।

इस प्रशिक्षण में चयनित प्रतिभागियों को सुपरक्रॉस चैंपिनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Gang Rape: कवर्धा में आदिवासी युवती से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, …आदतन अपराधी हैं

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

CG Rainfall AlertCG Rainfall Alert

CG Rainfall Alert: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से शुक्रवार, 26 सितंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार तक तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, खासकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 



Leave A Reply

Your email address will not be published.