16 साल की प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गला रेतकर की हत्या: चाबी फेंककर हुई फरार और पुलिस के सामने किया सरेंडर

0


हाइलाइट्स

  • 16 साल की प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गला रेतकर की हत्या
  • होटल का कमरा बंद किया, फिर वहां से फरार हो गई
  • बिहार का रहने वाला था सद्दाम

Raipur Lodge Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। स्टेशन रोड स्थित एवन लॉज (Avon Lodge) में ठहरी 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने धारदार हथियार से अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (Mohammad Saddam) की गला रेतकर हत्या कर दी। सद्दाम मूलतः बिहार (Bihar) का रहने वाला था और फिलहाल बिलासपुर (Bilaspur) में रहता था।

विवाद के बाद वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, 27 सितंबर की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान लड़की ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद नाबालिग ने कमरे को बाहर से बंद किया, मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गई और कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी।

यह भी पढ़ें: Raipur Bar License Suspension: रायपुर में 7 क्लब और बार के लाइसेंस तीन दिन के लिए सस्पेंड,नियमों की उड़ रही थीं धज्जियां

घर पहुंचकर मां को बताई सच्चाई

वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की सीधे अपने घर लौटी और मां को पूरी घटना बता दी। मां-बेटी ने तुरंत बिलासपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद लड़की ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए। लॉज का कमरा सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

शहर में दहशत, कानूनन कार्रवाई तय

फिलहाल नाबालिग लड़की से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या की वजह केवल आपसी विवाद था या इसके पीछे कोई और कारण भी जुड़ा हुआ है। इस वारदात से रायपुर शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग होने के कारण आरोपी युवती के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के तहत कार्रवाई होगी।

16 साल की प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गला रेतकर की हत्या: चाबी फेंककर हुई फरार और पुलिस के सामने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ का महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) एक बार फिर विवादों में आ गया है। बालोद जिले में तैनात विभाग की एक संविदा महिला कर्मचारी पर 19 महीने से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को देते हुए दोषी कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.