Damoh Adivasi Majdoor: कर्नाटक में बंधक बने दमोह के 27 आदिवासी मजदूर, वीडियो वायरल… हरकत में आया प्रशासन

0


हाइलाइट्स

  • दमोह के 27 मजदूर कर्नाटक में बंधक
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजदूरों का वीडियो
  • प्रशासन ने मजदूरों की वापसी शुरू की

Damoh Adivasi Majdoor Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। जिले की तेंदूखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत मौहड़ के 27 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक (Karnataka) में बंधक बना लिया गया। मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनसे जबरन काम कराया जा रहा है और घर लौटने की अनुमति नहीं दी जा रही। वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और मजदूरों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

दलालों के माध्यम से कर्नाटक पहुंचे मजदूर

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मजदूरी करने के लिए कुछ परिवार दलालों के जरिए कर्नाटक के बीजापुर जिले में गए थे। वहां पहुंचने के बाद ठेकेदारों ने उन्हें जबरन काम पर लगाए रखा। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें घर आने से रोका गया, उनके साथ मारपीट की गई और भागने की कोशिश पर जान से मारने की धमकी दी गई। मजदूर पहली बार किसी दूसरे राज्य में काम करने गए थे और उन्हें वहां की स्थिति की कोई जानकारी नहीं थी।

वीडियो में मजदूरों की आपबीती

वायरल वीडियो में मजदूर साफ कह रहे हैं कि वे कर्नाटक में फंसे हुए हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और घर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही प्रशासन को जानकारी मिली।

जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि ग्राम मौहड़ के मजदूर कर्नाटक के बीजापुर जिले के डाबरी गांव में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत संबंधित विभागों से संपर्क किया और आवश्यक कदम उठाए। कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों से संपर्क स्थापित कर लिया गया है और उन्हें सुरक्षित घर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Damoh Adivasi Majdoor: कर्नाटक में बंधक बने दमोह के 27 आदिवासी मजदूर, वीडियो वायरल… हरकत में आया प्रशासन
कलेक्ट्रेट ऑफिस, दमोह।

एसपी और अधिकारियों ने लिया हालात का जायजा

दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने भी मजदूरों से सीधे बात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। प्रशासन लगातार कर्नाटक अधिकारियों से संपर्क कर रहा है ताकि जल्द से जल्द सभी मजदूरों को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

रोजगार सहायक क्या बोले

ग्राम पंचायत मौहड़ के रोजगार सहायक राघवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ये सभी आदिवासी मजदूर पहली बार गांव से बाहर काम करने गए थे। दलालों के बहकावे में आकर वे कर्नाटक पहुंचे और वहां जाकर फंस गए। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तत्परता से मजदूरों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ मजदूरों से बातचीत भी हो गई है।

रतलाम जिले के रावटी स्थित जैन पब्लिक स्कूल (Jain Public School) में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक छात्र की टीसी (TC) लेने पहुंचे अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि स्कूल डायरेक्टर अभिभावक के साथ हाथापाई पर उतर आए और स्कूल से जाने को कहा। इसके साथ ही, स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अभिभावक को धमकी दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.