घर की सुख-समृद्धि पर पड़ सकता है असर! दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से पहले जान लें ये वास्तु टिप्स, वर्ना पछताना पड़ेगा…

0

Hang Clothes Behind Door Vastu: ज्यादातर घरों में दरवाजे के पीछे कपड़े टांग दिए जाते हैं। हम चाहे कहीं भी बाहर से आए पहने हुए कपड़े उतार कर उन्हें दरवाजे के पीछे टांग देते हैं लेकिन वास्तु के नियम से इसे सही नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र में दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के अशुभ परिणाम भी बताए गए हैं।

घर में आती है नेगेटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर का दरवाजा सही ढंग से बंद नहीं होगा तो कमरे में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश में रुकावट आने लगेगी। इसके चलते परिवार में आर्थिक संकट आपसी कला और मानसिक तनाव जैसी बीमारियां शुरू हो जाती हैं। नेगेटिव एनर्जी आपके घर में बात करने लगती है इसीलिए आप कभी भी दरवाजे के पीछे कपड़े ना टांगें हैं।

सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार

दरवाजे के जरिए ही सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। यदि आप दरवाजे के पीछे कील ठोक कर वहां कपड़े टांगने लगते हैं तो उसे वह एक और के भारी हो जाता है जिससे उसे बंद करने में रुकावट आने लगती है। ऐसा करने से दरवाजा खराब हो जाता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है। दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से उनमें से धीरे-धीरे धूल मिट्टी घुस जाती है जिससे वह वस्त्र गंदे होते हैं और घर की साफ सफाई भी नहीं हो पाती है। धूल मिट्टी वाले कपड़े पहनने से एलर्जी होने का खतरा बना रहता है।

इस तरह से टांगे कपड़े

अगर आप दरवाजे के पीछे कपड़े टांग रहे हैं तो दरवाजे के पीछे दीवार में कपड़े टांगने वाला हैंगर बनवा लें। इसके बाद वहां पर कपड़े टांग सकते हैं लेकिन इतना ध्यान रखें कि गीले कपड़े, गंदे और पुराने कपड़े नहीं टांगने चाहिए।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.