Karwa Chauth Moonrise Time: करवा चौथ पर UP के बड़े शहरों में कब-कब दिखेगा चांद, यहां देखें लिस्ट

0


हाइलाइट्स 

  •  करवा चौथ का पर्व हिन्दू धर्म पवित्र त्यौहार है
  • इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 10 अक्तूबर को रखा जाएगा
  • करवा चौथ पर किन शहरों में समय पर दिखेगा चांद

Karwa Chauth Moonrise Time:  करवा चौथ का पर्व हिन्दू धर्म (Hindu religion) में बेहद विशेष और पवित्र माना जाता है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। धार्मिक परंपराओं के अनुसार, यह व्रत विवाहित (सुहागिन) महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सफलता की कामना के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय (moonrise) तक निर्जला व्रत (fast without water) रखती हैं। रात में जब चाँद दिखाई देता है, तो वे चंद्रदेव (Moon God) की पूजा करके उन्हें अर्घ्य (water offering) अर्पित करती हैं। इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं।

Karwa Chauth Moonrise Time: करवा चौथ पर UP के बड़े शहरों में कब-कब दिखेगा चांद, यहां देखें लिस्ट

चंद्रमा के निकलने से कुछ घंटे पहले शाम को करवा माता (Goddess Karwa Mata) की पूजा शुरू होती है। इस समय महिलाएं सोलह श्रृंगार (sixteen adornments) के साथ सजी-धजी एकत्रित होती हैं और करवा चौथ की कथा (Karwa Chauth Katha) सुनती हैं। जब चाँद निकलता है, तो महिलाएं छलनी से अपने पति का चेहरा देखकर चंद्रदेव की आराधना करती हैं। यह अनुष्ठान प्रेम, विश्वास और वैवाहिक बंधन की अटूट प्रतीक माना जाता है। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी जैसे शहरों के लिए अनुमानित चंद्रोदय समय व संबंधित विवरण दिए गए हैं, ताकि व्रती महिलाएं समय पर चाँद दर्शन कर सकें।

यूपी शहरों में अनुमानित चाँद दिखने का समय 

शहर (City) अनुमानित चंद्रोदय समय (Moonrise Estimate)
नोएडा

लखनऊ (Lucknow)

20:10 – 20:12 बजे

~ 20:10 – 20:15 बजे

कानपुर (Kanpur) ~ 20:12 – 20:17 बजे
वाराणसी (Varanasi) ~ 20:15 – 20:20 बजे
प्रयागराज (Prayagraj) ~ 20:12 – 20:18 बजे
आगरा (Agra) ~ 20:08 – 20:13 बजे

यह भी पढ़ें: Sara Khan Second Marriage: भोपाल की टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने रचाई दूसरी शादी, बिग बॉस में हुआ था पहला निकाह 

Karwa Chauth 2025 Moonrise Time: शुक्रवार को मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें इस दिन दिल्ली से लेकर लुधियाना और कोलकाता समेत भारत के प्रमुख शहरों में कब होगा चंद्रोदयKarwa Chauth 2025 Moonrise Time: शुक्रवार को मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें इस दिन दिल्ली से लेकर लुधियाना और कोलकाता समेत भारत के प्रमुख शहरों में कब होगा चंद्रोदय

चंद्रोदय का महत्व 

करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत में दिन भर का उपवास रखने के बाद चाँद (moon) के दर्शन होना अनिवार्य माना जाता है। चाँद दिखने के बाद ही व्रती महिलाएँ व्रत तोड़ती हैं। अतः चंद्रोदय (moonrise) का समय हर शहर में महत्वपूर्ण होता है। वर्ष 2025 में दिल्ली में करवा चौथ का चाँद रात 8:13 बजे (20:13 समय) प्रतीक्षित है पूजामुहूर्त (puja muhurat) शाम 05:57 बजे से 07:11 बजे तक है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में, चंद्रोदय समय में थोड़ी बहुत अंतर हो सकता है, क्योंकि स्थान (latitude-longitude) तथा स्थानीय भूगोल (horizon) असर डालते हैं। लेकिन अनुमानतः दिल्ली का समय एक अच्छा संदर्भ हो सकता है—अर्थात लगभग रात्रि 8:10 से 8:20 बजे के बीच चाँद दिखने की संभावना होगी।

karva chauth 2025 rituals story in hindi karva chauth par chand ko chalni se kyon dekhte hain Karva Chauth 2025: छन्नी से क्यों देखते हैं पति का चेहरा? भूलकर भी ना करेंkarva chauth 2025 rituals story in hindi karva chauth par chand ko chalni se kyon dekhte hain Karva Chauth 2025: छन्नी से क्यों देखते हैं पति का चेहरा? भूलकर भी ना करें

Kanpur Meston Road Blast:  उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर दीपावली से पहले एक बड़ा विस्फोट हो गया, इस धमाके में 0 लोग घायल बताए जा रहे इन घायलों में एक महिला भी शामिल हैं। पूरी खबर के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.