AIPNBPRA: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन भोपाल यूनिट की 15 अक्टूबर को जनरल बॉडी मीटिंग

0


हाइलाइट्स

  • AIPNBPRA की त्रिवार्षिक साधारण सभा
  • भोपाल यूनिट की जनरल बॉडी मीटिंग
  • 15 अक्टूबर को जनरल बॉडी मीटिंग

AIPNBPRA Meeting: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन (AIPNBPRA) की भोपाल यूनिट की त्रिवार्षिक साधारण सभा 15 अक्टूबर, बुधवार को शाम 4:30 बजे से होगी। जनरल बॉडी मीटिंग भोपाल के न्यू मार्केट, मालवीय नगर में कालिंदी होटल में होगी।

मीटिंग में होंगे अहम फैसले

AIPNBPRA की भोपाल यूनिट त्रिवार्षिक मीटिंग में संगठन की गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर मंथन होगा और जरूरी फैसले लिए जाएंगे।

AIPNBPRA: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन भोपाल यूनिट की 15 अक्टूबर को जनरल बॉडी मीटिंग

मुख्य सलाहकार केडी खेड़ा का संबोधन

त्रिवार्षिक साधारण सभा के आयोजन में संगठन के मुख्य सलाहकार केडी खेड़ा का मुख्य संबोधन होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएल गुप्ता, महासचिव शोकहरण प्रसाद सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

संगठनात्मक एकजुटता होगी मजबूत

संगठन की भोपाल इकाई के सचिव वीसी गुप्ता ने सभी सदस्यों से सभा में मौजूद रहकर सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभा का उद्देश्य सदस्यों के बीच बेहतर संवाद और संगठनात्मक एकजुटता को सुदृढ़ करना है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.