MP Police Corruption: मंदसौर में तस्कर को छोड़ने 50 लाख की डील, TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0


हाइलाइट्स

  • मंदसौर में डोडाचूरा तस्करी का खुलासा
  • टीआई समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • तस्करों से 50 लाख की डील  का आरोप

MP Police Corruption: मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों द्वारा करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिवनी के पुलिस हवाला कांड के बाद मंदसौर में भी ऐसा ही केस सामने आया है। जहां डोडाचूरा तस्करों से पैसा लेकर छोड़ने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये कार्रवाई ग्राम आंकली में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के केस और एक अन्य शिकायत के आधार पर की गई है। मामले में टीआई धर्मेंद्र शिवहरे के अलावा सब इंस्पेक्टर अविनाश सोनी, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप बघेल और कॉन्स्टेबल मनीष पंवार को सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्करों से 50 लाख की डील की गई थी।

35 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच के घेरे में

मंदसौर में तस्करी और पुलिस के बीच के संबंधों का मुद्दा पहले भी चर्चा में रहा है। 2023 में विधानसभा में 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और तस्करी से संबंधित 41 शिकायतें दर्ज होने की जानकारी सामने आई थी। निरीक्षक शिवहरे पर भी पहले अफजलपुर थाने में तैनाती के दौरान अफीम-डोडा तस्करों के साथ सांठगांठ के आरोप लगे थे। शामगढ़ में भी इसी तरह की शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की। 35 से अधिक पुलिसकर्मी जांच के दायरे में हैं।

SI बोरासी नये थाना प्रभारी 

निलंबन के साथ ही उपनिरीक्षक अभिषेक बोरासी को शामगढ़ थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी विनोद कुमार मीणा की इस कार्रवाई को जिले को नशीले पदार्थों से मुक्त करने और पुलिस सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह घटना पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही को भी उजागर करती है।

ये भी पढ़ें:  MP Kisan News: दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब सोलर पंप के लिए 90% सब्सिडी सरकार देगी, सीएम का ऐलान

MP Police Corruption: मंदसौर में तस्कर को छोड़ने 50 लाख की डील, TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Indore Fire Accident: इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के विजय पैलेस स्थित एक घर में आग लगने से 11 साल के मासूम की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब परिवार गहरी नींद में था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.