Indore Road ACcident: ट्रक हादसे में मां-बेटी की मौत, पति घायल, सड़क पार करते वक्त टक्कर मारी

0


हाइलाइट्स

  • तेज रफ्तार ट्रक से मां-बेटी की मौत
  • रहवासियों ने चक्काजाम कर जताया विरोध
  • एक साल से नहीं सुनी जा रही समस्या
Indore Road ACcident: इंदौर में सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस चौराहे पर सोमवार, 20 अक्टूबर को सुबह एक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। महिला का पति घायल हो गया। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

रहवासियों ने किया चक्काजाम

इंदौर के टिगरिया बादशाह क्षेत्र स्थित टीसीएस चौराहे (TCS Crossroads) पर हुए दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय रहवासी आक्रोशित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आईडीए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन भी किया।

स्थिति को संभालने के लिए एसीपी निधि सक्सेना मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

Indore Road ACcident: ट्रक हादसे में मां-बेटी की मौत, पति घायल, सड़क पार करते वक्त टक्कर मारी
घटना के विरोध में प्रदर्शन करते रहवासी।

हादसा और मृतक परिवार

एरोड्रम पुलिस के अनुसार, एक सिक्योरिटी गार्ड का परिवार सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में महिला कोकिला बाई को ट्रक कई फीट तक घसीटता ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी 8 वर्षीय बेटी मनु उर्फ मानविका ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

लोगों का आरोप-शिकायत की सुनवाई नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर हादसे की आशंका को लेकर वे पिछले एक साल से पुलिस और आईडीए को शिकायतें दे रहे थे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रशासन की ओर से केवल एक स्पीड ब्रेकर बनाया गया। ट्रैफिक सिग्नल या अन्य सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें:  Coldrif Cough Syrup Case: श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को जेल, कंपनी के जहरीले सिरप से जान गंवा चुके 26 मासूम

Bhopal BijliBhopal Bijli

Bhopal Diwali Bijli Helpline Number: दीपों के त्योहार दिवाली पर हर घर रोशन हो, इसी उद्देश्य से भोपाल में तैयारियां की गई है। जिसके तहत कहीं भी बिजली बंद होती है तो वहां तुरंत सप्लाई शुरू करने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए बिजली कंपनी ने क्षेत्रवार संपर्क नंबर जारी किया है। जिस पर कॉल कर आप तुरंत घर रोशन करवा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.