Attack On Panna Police: पन्ना में पुलिस पर जानलेवा हमला, TI और कॉन्स्टेबल घायल, 8 पुलिसकर्मी हथियार छोड़कर भागे
Attack On Panna Police: पन्ना के गजना धरमपुर गांव में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में बृजपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया और आरक्षक राम निरंजन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमला बुधवार रात साढ़े 8 बजे हुआ।
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला
सतना जिले के धरमपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी भदौरिया अपनी टीम के साथ गैर इरादतन हत्या के आरोपी पंचम यादव को पकड़ने के लिए गांव गए थे।
40-50 ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा
जैसे ही पुलिस गांव पहुंची आरोपियों और ग्रामीणों ने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते करीब 40 से 50 लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हमला कर दिया। हमले के दौरान थाना प्रभारी और एक कॉन्स्टेबल को बंधक बना लिया गया, जबकि बाकी 8 पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर गांव से भाग निकले और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।



एसपी मौके पर पहुंचीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। घायल थाना प्रभारी और आरक्षक को सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।