Lucknow Fire: लखनऊ में 3 मंजिला मकान में लगी भयावह आग, छज्जा गिरने से 5 दमकलकर्मी घायल

0


Lucknow Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 3 मंजिला मकान भीषण आग के लपेटे में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग से सटे फोटो फ्रेम के गोदाम में भी आग फैल गई। आग के बाद पूरे इलाक में अफरा तफरी का माहौल बन गया, स्थानीयों की सूचना के बाद दमकल की 8 टीमें मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, करीब चार घंटे तक 4 घंटे तक रेस्क्यू चला। 

Lucknow Fire: लखनऊ में 3 मंजिला मकान में लगी भयावह आग, छज्जा गिरने से 5 दमकलकर्मी घायल

4 घंटे तक हुआ रेस्क्यू 

जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के अलीगंज का है। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है। करीब चार घंटे तक 4 घंटे तक रेस्क्यू चला। इस दौरान पूरे इलाके लाइट काट दी गई बताया जा रहा है कि जब रेस्क्यू हो रहा था उसी दौरान मकान का छज्जा गिर गया, जिससे 5 फायर कर्मी घायल भी हो गए, आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर से धुएं का गुबार देखा गया। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

स्थानीयों के मुताबिक, इसी मकान के अंदर ही कुछ 8 लड़के पढ़ाई के लिए रहते थे। आग लगने की भनक लगते ही वे सब भागकर बाहर आ गए। मकान में ज्यादातर लकड़ी का सामान था जिससे आग तेजी से फैली। मकान के बगल के घरों की दीवारों में दरार आ गई। दककल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं इस 3 मंजिला बिल्डिंग के बगल में कमलजीत नामक व्यक्ति की फोटो फ्रेम की दुकान है। इस दुकान में लगी शॉर्ट-सर्किट से आग फैली थी।

Chhath Puja Special Trains:  छठ पर्व (Chhath Puja) के दौरान रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। वाराणसी मंडल (Varanasi Division) से कुल 15 पूजा स्पेशल ट्रेनें पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.