MP Weather Update: इंदौर, भोपाल समेत चार संभाग में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अक्टूबर के आखिर तक कई जिलों में रहेगा असर

0


MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 से बदल हुआ नजर आ रहा है।

इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं। मौसम केंद्र के सीनियर वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह बदलाव पूर्व मध्य अरब सागर में सक्रिय एक डिप्रेशन के कारण देखा जा रहा है। आधे मध्यप्रदेश में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक इसका असर देखने को मिलेगा।

भोपाल, उज्जैन, इंदौर में छाए रहे बादल

भोपाल मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक ई. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, शनिवार को पश्चिमी और दक्षिणी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश दर्ज की गई। दिनभर भोपाल, उज्जैन और इंदौर सहित अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे, जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा।

अमरकंटक में सबसे कम तापमान रहा

प्रदेश में सबसे कम अनूपपुर जिले के अमरकंटक शहर में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, नर्मदापुरम जिले में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा।

अरब सागर के अवदाब का प्रभाव: अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान

पूर्व मध्य अरब सागर में सक्रिय एक डिप्रेशन (अवदाब) के कारण अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में आधे मध्यप्रदेश में बारिश होने का अनुमान है।

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025: आज रात सेंट्रल से साउथ एरिया में हल्की बारिश के आसार हैं।

रविवार, 26 अक्टूबर 2025: वेस्ट एरिया में भारी बारिश का अनुमान है, और बारिश वाले कुछ अन्य इलाके भी इसमें शामिल हो जाएंगे।

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025: बारिश का क्षेत्र उत्तरी इलाकों तक फैल जाएगा, जिसमें नीमच, मंदसौर और गुना भी शामिल होंगे।

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025: मध्यप्रदेश के केंद्रीय क्षेत्र में बारिश कम हो जाएगी, जबकि दक्षिणी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025: पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश कम होगी, लेकिन पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

देखें मैप…

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025: आज रात सेंट्रल से साउथ एरिया में हल्की बारिश के आसार हैं। जिसमें अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, राससेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी में बूंदाबांदी के आसार जताए है।

MP Weather Update: इंदौर, भोपाल समेत चार संभाग में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अक्टूबर के आखिर तक कई जिलों में रहेगा असर

रविवार, 26 अक्टूबर 2025: वेस्ट एरिया में भारी बारिश का अनुमान है, और बारिश वाले कुछ अन्य इलाके भी इसमें शामिल हो जाएंगे। जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी में तेज बारिश की संभावना है। जबकि रतलाम, उज्जैन, अगरमालवा, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, सिहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है।

26 Oct 2025 MP Map26 Oct 2025 MP Map

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025: बारिश का क्षेत्र उत्तरी इलाकों तक फैल जाएगा, जिसमें नीमच, मंदसौर और गुना भी शामिल होंगे। झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी में तेज बारिश के आसार है। जबकि नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, अगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शाजापुर, इंदौर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सिहोर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है।

27 Oct 2025 MP Map27 Oct 2025 MP Map

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025: मध्यप्रदेश के केंद्रीय क्षेत्र में बारिश कम हो जाएगी, जबकि दक्षिणी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट के अधिकांश इलाकों गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार।

28 Oct 2025 MP Map28 Oct 2025 MP Map

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025: पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश कम होगी, लेकिन पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसमें खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला,​ डिंडोरी और अनूपपुर के अधिकांश  हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है।

29 Oct 2025 MP Map29 Oct 2025 MP Map

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Teacher Attendance Controversy: ई अटेंडेंस की खिलाफत में जुटे शिक्षक, एप से 73% हाजिरी दर्ज कराने पर अड़ी ‌सरकार

MP Teacher Attendance ControversyMP Teacher Attendance Controversy

MP Teacher E Attendance Controversy: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस का मामला बढ़ता जा रहा है। जिस पर अब शिक्षक और सरकार आमने-सामने हो गए हैं। मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। प्रदेशभर के शिक्षक ने एप डिलीट अभियान में जुटे है। शिक्षक आफलाइन अटेंडेंस की मांग पर अड़ गई है। दूसरी ओर सरकार 73% ई अटेंडेंस कराने पर अड़ी ‌है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.