Sidhi Hand Pump On Road: सीधी में सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप, ग्राम सचिव बोले-हम हटा नहीं सकते, SDM ने कहा-कार्रवाई होगी

0


हाइलाइट्स

  • सीधी में सड़क के बीच हैंडपंप
  • 10 परिवारों के पानी के लिए एक साधन
  • डोलकोठार गांव में अजब निर्माण

Sidhi Hand Pump On Road: सीधी जिले के ग्राम डोलकोठार में एक अनोखी घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनी सड़क के बीचों-बीच एक हैंडपंप मौजूद है। सड़क निर्माण के दौरान इस हैंडपंप को हटाने के बजाय सड़क को उसके ऊपर से ही निकाला गया। यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

गांव के 10 परिवारों के लिए एकमात्र पानी का सहारा

सड़क बैगा बस्ती को जोड़ती है और ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हैंडपंप गांव के करीब 10 परिवारों के लिए पानी का एकमात्र स्रोत है। सड़क बनाते समय हैंडपंप को हटाया नहीं गया, बल्कि उसे सड़क के नीचे गड्ढा खोदकर नीचा कर दिया गया।

Sidhi Hand Pump On Road: सीधी में सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप, ग्राम सचिव बोले-हम हटा नहीं सकते, SDM ने कहा-कार्रवाई होगी
सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप

सीढ़ियां और सीमेंट के ब्लॉक बनाए

हैंडपंप तक आसानी से पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई गईं और उसकी सुरक्षा के लिए चारों ओर सीमेंट के ब्लॉक बनाए गए हैं। अब लोग उन्हीं सीढ़ियों से नीचे उतरकर पानी भरते हैं।

ग्रामीणों ने जताया विरोध, लेकिन नहीं सुनी बात

गांव के निवासी सचिन सिंह ने बताया कि उन्होंने इस निर्माण का विरोध किया था, लेकिन पंचायत ने फिर भी सड़क को हैंडपंप के ऊपर से ही निकाल दिया। उन्होंने कहा कि पानी का दूसरा कोई साधन नहीं होने के कारण अब ग्रामीण उसी हैंडपंप का उपयोग कर रहे हैं।

सड़क पर हादसे का खतरा

sidhi hand pump on road hindi newssidhi hand pump on road hindi news
सड़क पर हैंडपंप वाहन चालकों के लिए खतरा

सड़क के एकदम बीचों-बीच हैंडपंप होने से वाहन चालकों के लिए हादसे का खतरा है। जिसे मालूम है वो तो सावधानी बरतेगा, लेकिन जो अनजान है उसके लिए ये हैंडपंप जानलेवा साबित हो सकता है।

अधिकारियों ने पल्ला झाड़ा

ग्राम सचिव मोतीलाल साकेत ने कहा कि सड़क पुरानी सड़क के हिसाब से बनाई गई थी और हैंडपंप हटाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जनपद CEO चंदूलाल पनिका और एसडीएम राकेश शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस मामले की पहले कोई जानकारी नहीं थी। SDM राकेश शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो अभी मुझे मिला है, हम इसकी जांच करवाएंगे और जिसकी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Vyapam Scam: 6 साल बाद सॉल्वर गिरफ्तार, ग्वालियर कोर्ट ने जेल भेजा, 2009 PMT में बैठा था

MP Vyapam Scam: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित व्यापमं घोटाले (MP Vyapam Scam) में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में सीबीआई (CBI) ने 6 साल से फरार सॉल्वर मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने शनिवार, 25 अक्टूबर को ग्वालियर में विशेष सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। बीसीआई ने मोहम्मद जावेद को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सॉल्वर मोहम्मद जावेद को अलीगढ़ विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहा था। सीबीआई लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.