Madhya Pradesh Foundation Day: 2 हजार ड्रोन ने दिखाई विकसित MP की परिकल्पना, आतिशबाजी ने बांधा समां, देखें तस्वीरें

0


हाइलाइट्स

  • भोपाल में सजा अभ्युदय मध्यप्रदेश

  • 2 हजार ड्रोन ने दिखाई विकास यात्रा

  • जुबिन नौटियाल ने मोह लिया दिल

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश ने इस साल अपना 70वां स्थापना दिवस पूरे गौरव और भव्यता के साथ मनाया। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव की शुरुआत की और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। यह तीन दिवसीय राज्योत्सव ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ 1 से 3 नवंबर तक चलेगा, जिसमें राज्य की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों की झलक पेश की जा रही है।

Madhya Pradesh Foundation Day: 2 हजार ड्रोन ने दिखाई विकसित MP की परिकल्पना, आतिशबाजी ने बांधा समां, देखें तस्वीरें
करीब 2000 ड्रोन ने उड़ान भरकर मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

2 हजार ड्रोन ने दिखाया मध्यप्रदेश का अभ्युदय

जैसे ही शाम ढली, भोपाल का आसमान रंगीन रोशनी से जगमगाने लगा। करीब 2 हजार ड्रोन (drones) ने उड़ान भरकर मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। ड्रोन फॉर्मेशन में पहले भारत का मानचित्र और फिर मध्यप्रदेश के जिलों की आकृति दिखाई गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के चित्र, सूर्य उदय के साथ ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश 2047’ का दृश्य और महाकाल मंदिर की आरती दर्शाई गई।

2 हजार ड्रोन एक साथ उड़ान भरते हुए सूर्य उदय की छवि के साथ ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश 2047’ का संदेश और महाकाल मंदिर की आरती जैसे दृश्य दिखाए गए। साथ ही राज्य की सांस्कृतिक पहचान, लोक कला, कृषि, उद्योग, हाईवे, मेट्रो और ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ जैसे प्रतीकात्मक दृश्यों को भी प्रदर्शित किया गया।

जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति

ड्रोन शो के बाद लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल संगीतमय हो गया। लोग झूम उठे और तालियों की गूंज देर तक सुनाई दी। साथ ही सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रस्तुतियों ने इस उत्सव को और यादगार बना दिया।

सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी

देखें राज्योत्सव की खूबसूरत तस्वीरें…

Khajuraho Varanasi Vande Bharat express 7 november hindi news

मध्यप्रदेश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन छतरपुर जिले के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक जाएगी। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर को MP के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.