CG Weather Update : 2 नवंबर से घटेगी बारिश की तीव्रता, अब लौटेगा सामान्य मौसम

0


हाइलाइट्स 

  • छत्तीसगढ़ में घटेगी बारिश की तीव्रता
  • पेंड्रारोड सबसे ठंडा, राजिम में वर्षा
  • बंगाल की खाड़ी का सिस्टम कमजोर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से जारी हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के बीच अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2 नवंबर से पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। यानी आने वाले दिनों में बारिश का असर कम होता दिखाई देगा और मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा।

कहीं धूप तो कहीं हल्के बादल का दौर रहेगा

CG Weather Update : 2 नवंबर से घटेगी बारिश की तीव्रता, अब लौटेगा सामान्य मौसम
CG तापमान डेटा

राज्य के अधिकतर जिलों में बादल छंटने लगे हैं और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 23°C के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, राजनांदगांव में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.5°C और पेंड्रारोड में न्यूनतम 17.2°C दर्ज किया गया। इससे स्पष्ट है कि धीरे-धीरे तापमान में गिरावट शुरू हो रही है।

राजिम में हुई सबसे अधिक वर्षा

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राजिम में 2 सेंटीमीटर वर्षा हुई, जो इस अवधि की सर्वाधिक रिकॉर्ड की गई बारिश रही। हालांकि अब वर्षा के मामलों में गिरावट की संभावना है और अगले 48 घंटों में मौसम शुष्क होते हुए आंशिक रूप से मेघमय रहेगा।

CG RAIN DATACG RAIN DATA
CG Minimum Temperature

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम देगा राहत

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग और म्यांमार तट के समीप एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके साथ संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊँचाई तक फैला हुआ है, जो फिलहाल उसी क्षेत्र में बना हुआ है।

यह सिस्टम अब उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए म्यांमार-बांग्लादेश तट की ओर जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियाँ घटेंगी और अगले दो दिनों के भीतर मौसम साफ होने लगेगा।

विदर्भ और मराठवाड़ा पर भी असर

विदर्भ और मराठवाड़ा के ऊपर भी 0.9 किमी ऊँचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिमी दिशा से नमी लाकर कुछ जिलों में हल्की वर्षा के संकेत दे सकता है। हालांकि 3 नवंबर के बाद यह प्रभाव भी कम हो जाएगा और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है।

CG RAINFALL DATACG RAINFALL DATA
CG RAINFALL DATA

आंशिक बादल और हल्की ठंड का दौर जारी रहेगा

रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बस्तर और बिलासपुर संभागों में अगले कुछ दिनों तक आंशिक मेघमय आकाश और सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है, यानी फिलहाल प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:  CG Bijli Bill Update: फिलहाल नहीं मिलेगी सेस से राहत, नवंबर से घट सकते हैं बिल, नया कोयला खरीदी के बाद ही मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ में बारिश से राहत

छत्तीसगढ़ में मानसूनी प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छंट रहे हैं और दिन में हल्की धूप निकल रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह में ही ठंड का शुरुआती असर महसूस होने लगेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश थमी, अब लौटेगी ठंड की दस्तक; रायपुर में बादल छंटे, धूप ने दी राहत

Leave A Reply

Your email address will not be published.