हरियाणा का गुरुग्राम बनेगा पहला हेलीकॉप्टर हब, जल्द शुरू होगी एयर टैक्सी सेवा
गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले को जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इस दिशा में प्रस्तावित हेलीपोर्ट बनाने के लिए सरकार द्वारा तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सेक्टर 36 में करीब 30 एकड़ जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है. इस जमीन को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) से हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को ट्रांसफर किया जाएगा.
एचएडीसी सचिव एवं कमिश्नर अमनीत पी. कुमार द्वारा सोमवार को दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित भूमि की स्थिति का आकलन किया गया और अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की.
गुरुग्राम बनेगा हेलीकॉप्टर हब
ऐसा माना जा रहा है कि यह परियोजना गुरुग्राम को उत्तर भारत का प्रमुख हेलीकॉप्टर हब बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगी. हेलीपोर्ट में 300 मीटर का रनवे, छह लैंडिंग स्पॉट, हैंगर, रखरखाव और मरम्मत सुविधाएं और 100 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल स्थापित किया जाएगा. इसे द्वारका एक्सप्रेस वे के पास स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना को नोएडा, भिवाड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों और मेट्रो सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. इस परियोजना पर एयर इंडिया 3500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
कुछ घंटों में तय होगी दूरी
इस परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद गुरुग्राम से खाटू श्याम, सालासर धाम, पीतांबर माता, चंडीगढ़ और हिसार तक की दूरी को तय किया जा सकेगा. वर्तमान में गुरुग्राम से खाटू श्याम के बीच कुल 240 किलोमीटर की दूरी को कार द्वारा तय करने में 5 घंटे लगते हैं. वहीं बस द्वारा यह सफर 6 घंटे में होता है. यदि ट्रेन से यात्रा की जाए, तो इस सफर को पूरा करने में 5 घंटे लग जाते हैं. हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो जाने पर इस सफर को 1 घंटे में नापा जा सकेगा.