चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 31 लाख में बिका CH01CZ 0001
चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ में गाड़ियों के VIP नंबरों की बोली ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बार की नीलामी में CH01CZ सीरीज के सबसे महंगे नंबर की डील 31 लाख में हुई है. जो यह दर्शाता है कि चंडीगढ़ के लोग खाने- पीने और महंगी गाड़ियां ही नहीं, बल्कि वीआईपी गाड़ी नंबर के भी काफी शौकीन है.
31 लाख में बिका सबसे महंगा नंबर
चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) द्वारा जारी 10 सबसे मंहगे नंबरों की लिस्ट में CH01CZ सीरीज की 0001 नंबर प्लेट 31 लाख रुपए में खरीदी गई है. पूरे चंडीगढ़ में वीआईपी नंबरों को खरीदने के लिए लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया. इस बार RLA ने वीआईपी नंबरों की नीलामी से 96 लाख रुपए की कमाई की है.
इस नीलामी में कुल दस VIP नंबरों की बोली लगाई गई, जिनमें से ‘CH01CZ0007’ को 13.6 लाख रुपये और ‘CH01CZ9999’ को 9.4 लाख रुपये में नीलाम किया गया. बाकी नंबर जैसे ‘CH01CZ0003’, ‘CH01CZ0005’, ‘CH01CZ0009’ आदि पर भी लाखों रुपये की बोली लगी है. यह नीलामी दर्शाती है कि कैसे खास नंबरों के प्रति लोगों में क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
कैसे होती है नीलामी?
चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग प्राधिकरण की ओर से आयोजित यह नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन होती है. इसमें भाग लेने के लिए पहले वाहन मालिकों को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद, बोली प्रक्रिया शुरू होती, इसमें प्रतिभागी अपनी पसंद के नंबर पर बोली लगाते हैं.
क्या खास है इन नंबरों में?
- 0001: VIP का पहला प्यार.
- 0007: जेम्स बॉन्ड का जादू अब सड़कों पर.
- 9999: चार नौं की चमक हर किसी को खींचती है.