Chhindwara School Timing Changed: MP में ठंड का असर, छिंदवाड़ा में स्कूलों का समय बदला, अब इस टाइम से लगेंगे स्कूल
हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में बदला स्कूल टाइम
-
सुबह 8:30 बजे शुरू होंगी कक्षाएं
-
कोहरा-ठंड से पैरेंट्स को भी राहत
Chhindwara School Timing Changed: छिंदवाड़ा में लगातार चार दिनों से जारी शीतलहर, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने सुबह की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने रविवार, 16 नवंबर को देर शाम सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया। अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक सभी संस्थानों पर लागू रहेगा।

दूसरी पाली पुराने समय से ही लगेगी
डीईओ के आदेश के अनुसार, दूसरी पाली की समय-सारिणी पहले की तरह ही बनी रहेगी। डीईओ ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई संस्था आदेश का पालन नहीं करती पाई गई, तो संबंधित संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी था।


पैरेंट्स ने ली राहत की सांस
स्कूल के समय में बदलाव से पैरेंट्स ने भी राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासी और पैरेंट्स रितेश कसार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे बच्चों को तैयार करना ठंड और कोहरे के कारण काफी मुश्किल हो रहा था। ठंड बढ़ने के साथ बच्चों में बीमारी की आशंका भी रहती है, ऐसे में नया समय बच्चों के लिए बेहतर है।
शीतलहर और कोहरा
शहर ही नहीं, आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है। सुबह के समय शीतलहर और कोहरे ने दृश्यता को कम कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ेगी। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को गर्म कपड़ों में भेजने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 16 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, इंद्रलोक, भेल नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

Indore SGSITS Student molested: इंदौर के SGSITS कॉलेज में छात्रा के साथ हरकत के बाद एचओडी को प्रभार, पढ़ाई और परीक्षा के काम से हटा दिया गया है। छात्रा की डायरेक्टर से शिकायत के बाद मामला कमेटी को सौंप गया है। अब कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। हालांकि, एचओडी ने आरोपों को गलत बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…