Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक का उत्साहपूर्ण समापन, दीपिका सोरी बोलीं – खेल जीवन को नई दिशा देने वाली ऊर्जा

0


हाइलाइट्स 

  • बस्तर युवाओं की खेल प्रतिभा की सराहना
  • उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र
  • खेल से अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा

Bastar Olympics 2025 : सुकमा जिले में आयोजित दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का जिला स्तरीय खेल महोत्सव रविवार को उत्साह, उमंग और गौरवपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ। खिलाड़ियों की ऊर्जा, दर्शकों की तालियों और मैदान में गूंजती जीत की आवाज़ों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी उपस्थित रहीं, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

‘खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया’- दीपिका सोरी

Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक का उत्साहपूर्ण समापन, दीपिका सोरी बोलीं – खेल जीवन को नई दिशा देने वाली ऊर्जा
Bastar Olympics 2025

समारोह को संबोधित करते हुए दीपिका सोरी ने कहा कि बस्तर के युवाओं में असीम क्षमता और उच्च स्तर की प्राकृतिक प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के भीतर अनुशासन, आत्मविश्वास, धैर्य, सकारात्मक सोच और जीवन लक्ष्य को स्पष्ट करने की क्षमता विकसित करते हैं।

उनके अनुसार, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि बस्तर के हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिले और बस्तर ओलंपिक इसी दिशा में एक बड़ी पहल बनकर उभरा है।

ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए मजबूत और प्रेरणादायक मंच

जनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष कुसुमलता कवासी और नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव ने भी खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुकमा और बस्तर के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं और ऐसे आयोजनों से उन्हें दिशा, अवसर और पहचान प्राप्त होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता से मिली प्रेरणा इन खिलाड़ियों के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। मैदान में युवाओं की मेहनत, कोचों का मार्गदर्शन और लोगों का उत्साह लगातार खेल भावना को मजबूत संदेश दे रहा है।

ये भी पढ़ें:  Fake DSP Fraud: MP के JCB ऑपरेटर ने DSP बनकर आदिवासी महिला से 72 लाख ठगे, 7 साल बाद खुला राज, CG पुलिस ने किया गिरफ्तार

खेल मैदान में सम्मान, उत्साह और जश्न का माहौल

समारोह के अंत में विभिन्न खेल विधाओं जैसे दौड़, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, तीरंदाजी और पारंपरिक खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मान समारोह के दौरान मंच और मैदान का माहौल उत्साह और तालियों से गूंजता रहा। देर शाम तक खिलाड़ी, कोच और टीम मैनेजर उत्सव जैसा माहौल बनाते दिखे।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव सहित एसडीएम सूरज कश्यप, जनपद पंचायत सुकमा के सीईओ निधि प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक और विभिन्न खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और नागरिकों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:  CG E-Cadre Principal Promotion: 1400 से अधिक ई-संवर्ग प्राचार्यों का होगा प्रमोशन, 17 नवंबर से काउंसलिंग प्रोसेस

Leave A Reply

Your email address will not be published.