UP TGT Exam Postponed: UPTGT की परीक्षा स्थगित, 18,19 दिसंबर थी

0


UP TGT Exam Postponed: एक बार फिर UP TGT की परीक्षा स्थगित हो गई है।  इसका आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2025 को किया जाना था, आज मंगलवार को आयोग की बैठक में इसका फैसला लिया गया है।प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी चयन लिखित परीक्षा विज्ञापन संख्या 01-2022 परीक्षा की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी. यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव ने लिखित परीक्षा स्थगित करने की विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।

UP TGT Exam Postponed: UPTGT की परीक्षा स्थगित, 18,19 दिसंबर थी

जानकारी के मुताबिक, यूपी UP TGT परीक्षा 3539 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2022 को विज्ञापन जारी हुआ था, जिसमें करीब 9 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। आयोग को परीक्षा 4 और 5 अप्रैल को करवानी थी, मगर इसकी डेट बढ़ी और 14 और 15 मई को प्रस्तावित की गई,  मगर इस डेट को भी परीक्षा आयोग नहीं करा पाया, फिर इसकी डेट बढ़ाई गई और 21 और 22 जुलाई रखी गई। तीन बार से केवल डेट ही बढ़ाई जा रही है परीक्षा नहीं हो रही है।

खबर अपडेट की जा रही है….. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.