Gauharganj Rape Case Update: मासूम से दरिंदगी के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, भोपाल में दो दिन से छिपा था सलमान, पैर में लगी गोली
Gauharganj Rape Case Update: (मध्यप्रदेश) के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र की 6 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गुरुवार रात 11.15 बजे भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 से हिरासत में लिया गया। (टॉप न्यूज) जिस वक्त पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया, उस वक्त आरोपी एक चाय के ठेले के पास खड़ा था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी सलमान उर्फ नजर दो दिनों से भोपाल में छिपा हुआ था। (देश-विदेश)
-
Nov 28, 2025 11:06 IST
बच्ची की पूरी रिकवरी में लगेंगे 6 महीने
इलाज कर रहे एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी की वहशियाना हरकत के कारण बच्ची के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। डॉक्टरों को मोशन पास करने की व्यवस्था बनाए रखने और हीलिंग शुरू करने के लिए नसों को बायपास कर नई व्यवस्था बनानी पड़ी। एम्स प्रबंधन के अनुसार, बच्ची को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह महीने लगेंगे। तीन महीने बाद एक और ऑपरेशन होगा। डॉक्टरों का कहना है कि पूरी रिकवरी में 6 महीने लगेंगे। इसके बाद ही बच्ची के पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद हैं।
-
Nov 28, 2025 11:05 IST
चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल ले गया, दुष्कर्म कर भागा
घटना 21 नवंबर की शाम की है, जब 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय 23 साल का आरोपी सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल की ओर ले गया और दुष्कर्म कर भाग गया। बच्ची रोती हुई जंगल में मिली। शुक्रवार रात जब बच्ची को एम्स लाया गया, तब वह बेहोश थी। डॉक्टरों ने तत्काल जटिल सर्जरी की। दरिंदगी की शिकार बच्ची का इलाज भोपाल एम्स (AIIMS) के ICU में चल रहा है, जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
-
Nov 28, 2025 10:41 IST
मौके पर खाली कारतूस, पुलिस नेम प्लेट, संघर्ष के निशान
घटनास्थल पर पहुंची FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम ने गहन जांच की। सीनियर साइंटिफ़िक ऑफ़िसर अरविंद कुमार बड़ौनिया ने बताया हमने घटनास्थल से कारतूस के खोखे, खून आलूदा (खून लगी हुई) मिट्टी, गाड़ी के टायर में लगी कील, एक पुलिसकर्मी की नेम प्लेट जब्त किए हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं, जो मुठभेड़ की पुष्टि करते हैं। बरामद की गई सभी सामग्री जांच के लिए लैब भेजी जाएगी, और इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।
![Gauharganj Rape Case Update]()
-
Nov 28, 2025 10:39 IST
रायसेन के किरातनगर के जंगलों में हुई मुठभेड़
एनकाउंटर पुलिस टीम में मौजूद इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि एनकाउंटर की घटना तब हुई जब पुलिस टीम आरोपी सलमान को भोपाल से गिरफ्तार करने के बाद उसे गौहरगंज ले जा रही थी। जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में सलमान सवार था, वह पंचर हो गई। जब सलमान को उस गाड़ी से दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की। सलमान ने एक पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर सब इंस्पेक्टर श्याम राज सिंह पर दो गोलियां चलाईं। दूसरी गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन फायर किए। यह गोली सलमान के पैर में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर पर गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। यह मुठभेड़ रायसेन जिले के भोजपुर के पास किरातनगर के जंगलों में हुई।
![Gauharganj Rape Case Update]()
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/gauharganj-rape-case-update-2025-11-28-11-08-06.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/gauharganj-rape-case-update-2025-11-28-11-09-39.jpg)