IAS Santosh Verma Protest: अजाक्स कार्यालय के घेराव से पहले प्रदर्शनकारियों को रोका, ब्राह्मण समाज ने सड़क पर बैठ दिया धरना, FIR की मांग
IAS Santosh Verma Protest Update: आईएएस (IAS) संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma Controversy) के खिलाफ भोपाल में रविवार, 30 नवंबर 2025 ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया।
भोपाल स्थित अजाक्स (Ajjks) कार्यालय को (IAS Santosh Verma Roti Beti Bayan ) घेराने ब्राह्मण समाज (Brahmin Samaj) के प्रदर्शनकारी आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए। उन्हें पुलिस ले रास्ते में रोक दिया और प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर धरना दे दिया। सभी ने एक स्वर में एफआईआर की मांग करने लगे।
खबर अपडेट की जा रही
VHP Bajrang Dal Protest Bhopal: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के बयान पर भोपाल में रविवार, 30 नवंबर 2025 को विश्व हिंदी परिषद और बजरंग दल ने कड़ा विरोध किया। रोशनपुरा चौराहा पर प्रदर्शन कर मौलाना महमूद मदनी के पुतले पर चप्पल मारी। प्रदर्शनकारियों ने पुतला जलाया और गृह युद्ध की तैयारी का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…