MP MLA Court: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका, 16 जनवरी को पेश होने का आदेश, ये है पूरा मामला

0


MP MLA Court: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वर्तमान विधायक अजय सिंह राहुल और लखन घनघोरिया को भी 16 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। मामला नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े एक पुराने विवाद से संबंधित है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ ही विधायक अजय सिंह राहुल और लखन घनघोरिया को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- MP Nursing Admission: एमपी के नर्सिंग कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, एडमिशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर तक बढ़ी

फर्जी अंकसूची के आरोप से शुरू हुआ विवाद

मामला उस समय उठा था जब 05 अगस्त 2025 को विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विजय पांडे पर फर्जी अंकसूची के सहारे नौकरी पाने का आरोप लगाया था। नेता प्रतिपक्ष सहित कई विधायकों ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और बाद में विधानसभा से वॉकआउट भी किया था। हंगामे के बाद मिशन संचालक सलोनी सिडाना ने विजय पांडे को अस्थायी रूप से पद से हटा दिया था।

vijay pandey
विजय पांडे (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: यात्रीगण ध्यान दें…भोपाल मेट्रो को CMRS की हरी झंडी, दिसंबर में ही कमर्शियल रन, PM मोदी करेंगे लोकार्पण!

जांच में आरोप असत्य निकले

विजय पांडे ने विपक्षी नेताओं पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसके बाद विभागीय जांच और एमपी शिक्षा बोर्ड की जांच रिपोर्ट में उनकी अंकसूची सही पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार विपक्ष के आरोप तथ्यहीन थे और गलत जानकारी के आधार पर सरकार को घेरने की कोशिश की गई थी। कोर्ट के नोटिस के बाद अब सभी तीन नेताओं को 16 जनवरी को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा।

ये भी पढ़ें- Indore Masala Factory Raid: इंदौर में बिना लाइसेंस चल रही मसाला फैक्टरी जयदेव इंटरप्राइजेज पर छापा, प्रोडक्शन बंद

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी के पचमढ़ी में रिकॉर्ड ठंड, इंदौर में रात के पारे में बड़ी गिरावट, भोपाल सातवां सबसे ठंडा शहर, तापमान और गिरेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.