Latest Updates 6 December: होमगार्ड स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे MP के सीएम मोहन यादव, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे

0


Latest Updates 6 December: 6 दिसंबर, शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

होमगार्ड स्थापना दिवस

सीएम मोहन यादव
home guards mp
होमगार्ड्स

मध्यप्रदेश में होमगार्ड स्‍थापना दिवस 6 दिसम्‍बर को मनाया जाएगा। होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव ने बताया कि स्‍थापना दिवस मुख्‍य समारोह का आयोजन मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में होमगार्ड्स परेड ग्राउण्‍ड जहांगीराबाद भोपाल में सुबह 10 बजे से होगा।

कार्यक्रम में परेड मुख्‍य अतिथि को सलामी देगी, परेड का निरीक्षण, मार्च पास्‍ट के बाद मुख्‍य अतिथि सीएम मोहन यादव का उद्बोधन, SDERF सिविल डिफेंस द्वारा आपदा बचाव का डेमोस्‍ट्रेशन, अदम्‍य साहसिक कार्य के लिए पुरस्‍कार और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्‍कार वितरण किया जाएगा।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि

cm yogi ambedkar jayanti
सीएम योगी आदित्यनाथ

संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होकर बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम डॉ. अंबेडकर महासभा के कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अंबेडकर दर्शन के विद्वान भी शामिल होंगे।

होमगार्ड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस पर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। होमगार्ड्स के समर्पित जवानों की साहस, अनुशासन और सेवा भावना को सलामी देते हुए परेड होगी।

दिल्ली जाएंगे सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे

rohit virat 3rd odi
विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI सीरीज का तीसरा (India vs south africa 3rd odi) और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच निर्णायक साबित होगा। पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.