MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, 19 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे, जानें आज के मौसम का हाल

0


MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्द हवाएं फिर तेज हो गई हैं। उत्तर दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं ने ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठिठुरन बढ़ा दी है। कई इलाकों में कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता (Visibility) भी कम हो गई। गुरुवार और शुक्रवार (4-5 दिसंबर) की रात प्रदेश के 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। रात के तापमान में औसतन 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

उत्तर से आती हवाओं ने बढ़ाई ठंड की रफ्तार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Active Western Disturbance) के कारण बर्फबारी और बारिश के हालात बने हुए हैं। वहीं से चल रही सर्द हवाएं मध्यप्रदेश तक पहुंचकर ठंड को और तेज कर रही हैं। विभाग का अनुमान है कि 7 और 8 दिसंबर को तापमान और नीचे जा सकता है और शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें- MP Vidhansabha: सदन में गूंजा रतलाम के स्कूल में छात्र की खुदकुशी की कोशिश का मामला, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

पचमढ़ी से ज्यादा ठंडा रहा रीवा

बीती रात रीवा का तापमान राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी नीचे रहा। रीवा में पारा 5.8 डिग्री तक गिर गया। भोपाल में 8.2 डिग्री, ग्वालियर में 7.5 डिग्री, जबलपुर में 9.9 डिग्री, उज्जैन में 11.7 डिग्री और इंदौर में 11 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढे़ें- Bhopal GMC Controversy: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में मैगी को लेकर मारपीट, 15 स्टूडेंट्स सस्पेंड

राजगढ़ के कल्याणपुर में 6 डिग्री, पचमढ़ी में 6.7 डिग्री, सतना के चित्रकूट में 6.8 डिग्री, शिवपुरी में 7 डिग्री, उमरिया में 7.1 डिग्री, नौगांव में 8.2 डिग्री, सतना में 8.6 डिग्री, दमोह और खजुराहो में 9 डिग्री, गुना में 9.5 डिग्री, सीधी में 9.6 डिग्री, मलाजखंड में 9.7 डिग्री और धार में 9.9 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें- Khargone Patwari Rishwat: खरगोन में मंडलेश्वर पटवारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे

दिन का तापमान भी गिरा

रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ने लगी है। शुक्रवार को पचमढ़ी और नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। बैतूल में 23.7, शिवपुरी में 24, धार और सिवनी में 24.4, नौगांव में 24.5, श्योपुर में 24.6, रीवा में 24.8 और टीकमगढ़ में 25 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

दतिया और खजुराहो में 25.1, उमरिया, दमोह और सीधी में 25.2, गुना में 25.4 और छिंदवाड़ा में 25.6 डिग्री रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 25 डिग्री, इंदौर में 24.8, उज्जैन में 26.5, ग्वालियर में 25.6 और जबलपुर में 25.3 डिग्री दर्ज किया गया।

IMD Bhopal

MP Vidhansabha Session 2025

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 का शुक्रवार, 5 दिसंबर को समापन हुआ। पांच दिन चले सत्र में 23 घंटे सदन की कार्यवाही चली। इसमें सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की अवैध कटाई, छिंदवाड़ा कफ सिरप, VIT, रतलाम में छात्र के सुसाइड का प्रयास और किसानों से जुड़े मुद्दे छाए रहे। जिनमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में जमकर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करेंं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.