गुरु और शुक्र बनाएंगे समसप्तक राजयोग, शुरू होगा इन 3 राशियों का अच्छा समय, जमकर बरसेगा पैसा
ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. शुक्र हर 26 दिन में राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको शुक्र के राशि परिवर्तन के बारे में ही जानकारी देने वाले है, जिन राशि के जातकों पर शुक्र ग्रह मेहरबान होते हैं. उन्हें अपने जीवन में कभी भी सुख- सुविधाओं की कमी नहीं होती. देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति भी 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं.
गुरु और शुक्र बनाएंगे समसप्तक राजयोग
गुरु की स्थिति का बदलाव सभी राशि के जातक को पर दिखाई देता है. गुरु ग्रह को शिक्षक, संतान, बड़े भाई धार्मिक कार्य आदि का कारक ग्रह माना जाता है. साल 2025 में अतिचारी गति से चलेंगे यानी कि आम चाल से दुगना गति से चलने वाले हैं. ऐसे में वह एक राशि में करीब 6 महीने तक ही रहेंगे. गुरु और शुक्र एक साथ मिलकर समसप्तक योग बनाने वाले हैं. इस दौरान 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. 20 दिसंबर शुक्रवार को 7:50 पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में मिथुन राशि में मौजूद गुरु के साथ सम सप्तक राजयोग का निर्माण होगा.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे गुरु और शुक्र
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. जल्द ही, आपकी संतान की ओर से जुड़ी हुई समस्या भी दूर हो जाएगी. छात्रों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा, शिक्षा में आपको बढ़िया परिणाम मिल सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है, विवाह के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा, बिजनेस करने में आपको मुनाफा होगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए सम सप्तक राजयोग अच्छा साबित होने वाला है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुए दिखाई दे रही है, धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे. शेयर मार्केट में निवेश करने से भी लाभ मिलने वाला है, अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. भाई- बहनों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. आपके जीवन में खुशियां दस्तक देगी, लंबे समय से रुकी हुई कोई इच्छा पूरी हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको अपार सफलता मिलने वाली है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों पर गुरु और शुक्र की कृपा होने वाली है, समसप्तक योग से इन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. ऐसे में आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा. अगर आप नया व्यापार शुरू करेंगे, तो उसमें भी लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं. आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी, आप अपना पूरा ध्यान धन कमाने में लगाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.